
बिरौल में दोस्त ही निकला कातिल! ₹40 हज़ार और पिस्टल विवाद में 17 साल के कृष्ण की गला दबाकर हत्या। Birthday Party का बहाना, फिर मौत! दोस्त ने कृष्ण को गमछे से दबाकर मार डाला। 10 दिन बाद निकला राज़ – गाछी में दफन मिला कृष्ण का शव, दोस्त ही बना जल्लाद।@आरती शंकर,देशज टाइम्स बिरौल-दरभंगा।
दोस्ती बनी दुश्मनी – पिस्टल विवाद में हत्या, मिटाए सबूत
₹40 हज़ार और पिस्टल का झगड़ा – बलराम ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। मां का इंतज़ार टूटा – ट्यूशन से लौटते बेटे की लाश गाछी से मिली, गांव में मातम। Birthday की रात दोस्ती बनी दुश्मनी – पिस्टल विवाद में हत्या, शव दफनाकर मिटाए सबूत। पोखराम में सनसनी: पिस्टल और पैसों के विवाद में 17 वर्षीय छात्र की हत्या, दोस्त फरार@बिरौल,देशज टाइम्स।
बिरौल में दोस्त बलराम ही निकला कृष्ण का कातिल, ₹40 हजार रुपए और पिस्तौल सौदेबाजी से उपजा विवाद, अंत में मर्डर
बिरौल, देशज टाइम्स। बिरौल थाना क्षेत्र में लापता किशोर कृष्ण कुमार मंडल (17 वर्ष) की हत्या का राज़ दस दिन बाद खुल गया। पुलिस जांच में सामने आया कि कृष्ण की हत्या उसके ही दोस्त बलराम झा ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी।
हत्या का कारण : पिस्तौल खरीदने के लिए 40 हजार
लगभग छह महीने पहले बलराम झा ने कृष्ण मंडल को पिस्तौल खरीदने के लिए 40 हजार रुपये दिए थे। न रुपये लौटाए गए और न ही पिस्तौल मिली। इससे नाराज़ होकर बलराम ने 14 अगस्त को कृष्ण को बहाने से पोखराम गांव बुलाया और गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी।
ऐसे रची गई साजिश
कृष्ण को “बर्थडे पार्टी” के बहाने बुलाया गया। कृष्ण, बलराम के अन्य साथियों संग पोखराम पहुंचा। वहां रुपयों को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। गुस्से में आकर बलराम और सहयोगियों ने कृष्ण का गला दबाकर हत्या कर दी। शव को पोखराम गांव की गाछी में कुदाल से गड्ढा खोदकर दफना दिया।
पुलिस कार्रवाई
मजिस्ट्रेट और फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को गाछी से बरामद किया गया। नामजद आरोपी सोनू मंडल, विजय पंडित और मो. दानिश को गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी बलराम झा फरार है, जबकि उसके पिता सुरेश झा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुदाल भी जब्त किया है।
मातम में डूबा खानपुर
पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाए जाने पर माहौल गमगीन हो उठा। मां मधु देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने पुष्टि की कि कृष्ण की हत्या 14 अगस्त को ही कर दी गई थी। फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।