
सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra) 26 और 27 अगस्त को दरभंगा जिले से गुजरेगी। यह यात्रा देशभर में वोटिंग अधिकार (Right to Vote) की रक्षा और चुनावी पारदर्शिता को लेकर चलाई जा रही है। यात्रा में प्रियंका गांधी वाड्रा के शामिल होने की संभावना जताई गई है। वहीं, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस यात्रा का हिस्सा होंगे।
प्रचार वैन को दिखाई गई हरी झंडी
यात्रा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को प्रचार वैन (Campaign Van) को रवाना किया गया। राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शत्रुघ्न यादव उर्फ पन्ना यादव ने माधोपुर हाट परिसर से वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह वैन केवटी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूमकर लोगों को यात्रा की जानकारी दे रही है और अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने का आह्वान कर रही है।
वोट चोरी पर सीधा हमला
शत्रुघ्न यादव ने मौके पर कहा –
“वोट चोरी केवल मतदाताओं के अधिकारों की ही चोरी नहीं, बल्कि उनके आत्मसम्मान पर भी चोट है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) फर्जी मतदाताओं के सहारे लोकतंत्र पर हमला कर रही है और जनता की ओर से प्रतिनिधि चुनने का अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है।
भाजपा और चुनाव आयोग पर निशाना
राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमार राय ने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग (Election Commission of India) के साथ मिलकर संविधान की परंपराओं पर कुठाराघात किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर (Special Investigation Report) के नाम पर मतदाताओं से उनका वोट देने का अधिकार छीना जा रहा है, जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा।
नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी
इस मौके पर बड़ी संख्या में राजद के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से –प्रखंड अध्यक्ष वसी अहमद बासित, अरविंद कुमार, सुधीर यादव, श्याम यादव, मनोज पासवान, दिवाकर मेहता, विपिन महतो, संतोष पंडित, राहुल मेहता, अनिल यादव, अंकुश यादव, अर्जुन ठाकुर शामिल थे। सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि “वोटर अधिकार की लड़ाई को सड़कों से संसद तक लड़ा जाएगा।”