
कुशेश्वरस्थान में किसानों के लिए बड़ी राहत! कुशेश्वरस्थान में किसानों की लंबी समस्या का हल! जमीन कागज़ात सुधारने का आसान तरीका। राजस्व महाअभियान शिविर में 30 से अधिक आवेदन निपटाए गए। अब किसानों की जमीन में नहीं होगी गड़बड़ी!कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स।
सीओ बोले – किसानों के सभी आवेदन होंगे ऑनलाइन!
कुशेश्वरस्थान में राजस्व महाअभियान से मिला समाधान। गांव-गांव पहुंचा राजस्व महाअभियान! 30 किसानों की जमीन त्रुटियां ऑनलाइन सुधारी गईं। केशुरिया गांव में लगा राजस्व शिविर – किसानों ने जमकर कराए आवेदन। सीओ बोले – किसानों के सभी आवेदन होंगे ऑनलाइन! राजस्व महाअभियान से ग्रामीण खुशकुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स।
कुशेश्वरस्थान में राजस्व महाअभियान शिविर में किसानों की जमीन के कागजात की त्रुटियों का हुआ सुधार
कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर राजस्व महाअभियान शिविर (Revenue Maha Abhiyan Camp) का आयोजन मंगलवार को भिणडुआ पंचायत के केशुरिया गांव के बाढ़ शरणस्थली में किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे और अपने जमीन संबंधी कागजात (Land Records) में हो रही त्रुटियों के सुधार के लिए आवेदन किया।
किसानों ने कराया ऑनलाइन आवेदन
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि शिविर के दौरान 30 से अधिक रैयतों (किसान/भूमि मालिक) के आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए गए। इन आवेदनों में मुख्य रूप से –
जमाबंदी त्रुटि सुधार (Correction in Jamabandi), नामांतरण (Mutation of Land Records), खतियान संबंधी सुधार (Khatian Errors) से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया।
अधिकारियों की उपस्थिति
शिविर के सफल संचालन के लिए मौके पर कई अधिकारी और राजस्वकर्मी मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से –
प्रभारी सीआई अजय कुमार, राजस्व कर्मचारी मुकेश कुमार, सोनू कुमार राम, जवाहर कुमार, भानू प्रताप आदि शामिल थे।
ग्रामीणों को मिली राहत की उम्मीद
ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार के राजस्व महाअभियान शिविर से उन्हें काफी राहत मिलती है, क्योंकि वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया तेज हो जाती है।