
रेलवे का 17 हज़ार करोड़ का तोहफ़ा! डीडीयू से झाझा तक बनेगी तीसरी-चौथी लाइन। बिहार को मिली बड़ी सौगात! डीडीयू से किऊल तक डबल डबल ट्रैक, 17 हज़ार करोड़ खर्च। झाझा तक दौड़ेगी तीसरी लाइन! रेलवे का 17,000 करोड़ का मेगा प्रोजेक्ट शुरू। रेलवे का मास्टर प्लान! 17 हज़ार करोड़ से डीडीयू-किऊल-झाझा तक नए ट्रैक की तैयारी। रेलवे-बिहार सरकार की बड़ी डील! तीसरी-चौथी लाइन और नई सड़क से मिलेगा ट्रैफिक से छुटकारा@पटना,देशज टाइम्स।
डीडीयू से झाझा तक तीसरी-चौथी रेल लाइन, 17 हजार करोड़ की परियोजना से यातायात होगा सुगम
पटना, देशज टाइम्स। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) से झाझा तक नई रेल लाइन बिछाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस 17 हजार करोड़ रुपये की परियोजना के तहत डीडीयू से किऊल तक तीसरी और चौथी लाइन का निर्माण होगा, जबकि किऊल से झाझा तक केवल तीसरी लाइन बनाई जाएगी।
इंजीनियरिंग स्केल प्लान तैयार
रेलवे ने इसके लिए इंजीनियरिंग स्केल प्लान (Engineering Scale Plan) तैयार करना शुरू कर दिया है। इसमें यह तय होगा कि पटरी कहां और किस तरह बिछाई जाएगी। कितनी जमीन की आवश्यकता होगी। विभिन्न स्टेशनों के पास लाइन निकालने के लिए डिजाइन कैसे होगा।
जानकारी के मुताबिक, रेलवे बोर्ड ने तीसरी लाइन बिछाने की सहमति दे दी है, अब विस्तृत डिजाइन और योजना के अलग-अलग भागों को मंजूरी के लिए भेजा जा रहा है।
बिहार सरकार की सहमति
हाल ही में रेलवे और बिहार सरकार के बीच हुई बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। गुलजारबाग और पटना साहिब स्टेशनों के बीच बिहार सरकार ने करीब 4 मीटर जमीन रेलवे को देने की मंजूरी दी है। इसके अलावा रेलवे तीसरी लाइन के साथ-साथ समानांतर एलिवेटेड सड़क और 3 मीटर चौड़ा सर्विस रोड भी बनाएगा। इससे न केवल निर्माण कार्य तेज़ होगा बल्कि स्थानीय लोगों के आवागमन में भी सुविधा मिलेगी।
यात्रियों को होगा लाभ
इस परियोजना से ट्रेनों के परिचालन में देरी कम होगी। मालगाड़ी और यात्री गाड़ियों के लिए अलग ट्रैक उपलब्ध होंगे। आने वाले समय में यातायात की भीड़ और जाम की समस्या भी घटेगी।