
दरभंगा में जमीन विवाद पर बवाल! 25 लोगों ने तोड़ा नया मकान, दी जान से मारने की धमकी। बेनीपुर में मकान तोड़फोड़ कांड! रात में 25 लोगों का हमला, परिवार दहशत में। रात में मकान पर हमला! 25 लोगों ने गेट-बाउंड्री तोड़ी, धमकी से सहमा परिवार। जमीन पर कब्जे की साजिश? बेनीपुर में नया बना मकान गिराया, गेट और बाउंड्रीवाल तोड़ी।जमीन विवाद में 25 लोगों की गुंडागर्दी! मकान तोड़ा, धमकी दी – पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत@सतीश चंद्र झा, बेनीपुर-दरभंगा,देशज टाइम्स।
बेनीपुर के बहेड़ा में नवनिर्मित मकान पर हमला, गेट-बाउंड्री तोड़ी, धमकी भी दी गई
बेनीपुर, देशज टाइम्स। बहेड़ा थाना क्षेत्र के धेरुख हनुमान मंदिर के सामने स्थित चित्रगुप्त नगर में जमीन विवाद को लेकर नवनिर्मित मकान पर जबरन तोड़फोड़ और धमकी देने का मामला सामने आया है।
रात में 15-25 लोगों ने किया हमला
पीड़ित भोला लाल दास ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 23 अगस्त 2025 की रात करीब 15 से 25 लोग उनके मकान पर पहुंचे और गेट व बाउंड्रीवाल तोड़ डाली। इस दौरान आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
जमीन विवाद का पुराना मामला
पीड़ित का कहना है कि जिस जमीन को लेकर विवाद है, उस पर उपसमाहर्ता बेनीपुर पहले ही आदेश पारित कर चुके हैं। इसके बावजूद आरोपीगण जबरन तोड़फोड़ कर रहे हैं।
नामजद आरोपियों पर केस दर्ज
आवेदन में शारदानंद लाल दास उर्फ शत्रुघ्न लाल दास, मोहम्मद इलियास, सोनू पोद्दार, मोनू पोद्दार समेत कई अन्य लोगों को नामजद किया गया है।
पुलिस ने दर्ज की FIR
थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।