
बिहार में बड़ा अलर्ट! नेपाल बॉर्डर से घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क\क्या बिहार में साजिश रच रहे हैं आतंकी? नेपाल बॉर्डर से एंट्री के बाद अलर्ट पर एजेंसियां। फिलहाल, एक्स पर लगातार इसको लेकर पोस्ट किए जा रहे हैं@पटना, देशज टाइम्स।
बिहार में हाई अलर्ट: नेपाल बॉर्डर से घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी, पुलिस और एजेंसियां चौकन्नी
पटना, देशज टाइम्स। बिहार में सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती सामने आई है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हो चुके हैं। इस इनपुट के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
आतंकी कौन हैं?
सूत्रों के अनुसार, पकड़े जाने से बचने के लिए ये आतंकी नेपाल बॉर्डर से दाखिल हुए। तीनों आतंकियों की पहचान इस प्रकार है हसनैन अली – निवासी रावलपिंडी, पाकिस्तान\आदिल हुसैन – निवासी उमरकोट\मोहम्मद उस्मान – निवासी बहावलपुर, पाकिस्तान
रिपोर्ट में बताया गया कि ये आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुंचे थे और वहां से नेपाल-बिहार बॉर्डर पार कर राज्य में घुसे।
सीमावर्ती जिलों पर विशेष निगरानी
बिहार पुलिस ने सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल जिलों को विशेष अलर्ट पर रखा है। नेपाल से लगी लंबी और खुली सीमा आतंकियों व तस्करों के लिए आसान रास्ता मानी जाती है। पहले भी इस रूट का इस्तेमाल कर आतंकी भारत में दाखिल हो चुके हैं।
सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई
रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, होटल, धर्मशालाओं में कड़ी जांच शुरू कर दी गई है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान तेज हुआ है। एयरपोर्ट और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को भी सतर्क किया गया है। खुफिया एजेंसियां संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
क्यों बढ़ी चिंता?
नेपाल बॉर्डर की कमजोर निगरानी और आसान आवाजाही की वजह से यह इलाका हमेशा से संवेदनशील माना जाता है। यही कारण है कि आतंकी संगठनों के लिए यह रास्ता सबसे आसान और सुरक्षित ठिकाना समझा जाता है। लगातार एक्स पर पोस्ट आ रहे हैं। इसमें कुछ को शेयर किया जा रहा है। इसमें, IndiaTodayFLASH, TIMES NOW के सौजन्य से
#Breaking | High Alert in #Bihar Ahead of Polls
– Bihar Police HQ issues red alert.
– ‘Possibility of terrorists entering’
– ‘Terrorists reportedly entered via Nepal’
– Nepal’s border districts on high alert. @Saket82Singh joins @anchoramitaw with details. pic.twitter.com/jrHV1hc3Ck
— TIMES NOW (@TimesNow) August 28, 2025
Intel warns of 3 Jaish terrorists entering Bihar via Nepal, state on high alert https://t.co/UowSUQPlhv
— IndiaTodayFLASH (@IndiaTodayFLASH) August 28, 2025
You must be logged in to post a comment.