पर्व यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 27 सितंबर से चलेगी हावड़ा–रक्सौल पूजा स्पेशल! दरभंगा, सीतामढ़ी समेत कई स्टेशनों पर ठहरेगी। हावड़ा–रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू, देखें पूरा रूट व टाइम टेबल। त्योहार में सफर होगा आसान –शेड्यूल जारी, जानें स्टॉपेज और कोच डिटेल@समस्तीपुर,देशज टाइम्स।
हावड़ा से रक्सौल तक चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
समस्तीपुर,देशज टाइम्स । आगामी पर्व-त्योहार (Festivals) के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में हावड़ा से रक्सौल (Raxaul Special Train) के बीच एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
ट्रेन का विवरण (Train Details), गाड़ी संख्या 03043 – हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल
चलने की अवधि: 27 सितंबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक, चलने का दिन: हर शनिवार, प्रस्थान: हावड़ा – रात 11:00 बजे, प्रमुख ठहराव: झाझा – 06:40 AM, किउल – 07:38 AM, बरौनी – 09:30 AM, दलसिंहसराय – 10:10 AM, समस्तीपुर – 11:20 AM, दरभंगा – 12:40 PM, कमतौल – 01:10 PM, जनकपुर रोड – 01:38 PM, सीतामढ़ी – 02:30 PM, बैरगनिया – 03:08 PM, रक्सौल आगमन – 04:15 PM (अगले दिन रविवार)।
गाड़ी संख्या 03044 – रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल
चलने की अवधि: 28 सितंबर 2025 से 16 नवंबर 2025 तक, चलने का दिन: हर रविवार, प्रस्थान: रक्सौल – शाम 05:45 बजे, प्रमुख ठहराव: बैरगनिया – 06:35 PM, सीतामढ़ी – 07:25 PM, जनकपुर रोड – 08:05 PM, कमतौल – 08:27 PM, दरभंगा – 09:00 PM, समस्तीपुर – 10:10 PM, दलसिंहसराय – 10:40 PM, बरौनी – 11:45 PM, किउल – 01:30 AM, झाझा – 03:00 AM, हावड़ा आगमन – 10:50 AM (अगले दिन सोमवार)।
ट्रेन में कोच की व्यवस्था (Coach Composition)
वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (AC 2 Tier) – 1 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC 3 Tier) – 2 कोच, शयनयान (Sleeper Class) – 9 कोच, साधारण श्रेणी (General Class) – 4 कोच शामिल हैं।







