
सगे मामा ने ही कर दी हत्या! मुंबई में जमीन विवाद को लेकर युवक का गला दबाकर ड्रोनेज टैंक में फेंका शव। मुंबई में बिहार का बेटा मामा के हाथों मारा गया! शव ड्रोनेज टैंक में मिला, गांव में कोहराम। शराब पार्टी में मौत का खेल! मामा और ग्रामीणों ने मिलकर युवक की गला दबाकर हत्या की।@कुशेश्वरस्थान,दरभंगा-देशज टाइम्स।
ड्रोनेज टैंक से बरामद हुआ शव, जांच में खुला राज – मामा, सनी और गिरधारी
ड्रोनेज टैंक से बरामद हुआ शव, जांच में खुला राज – मामा, सनी और गिरधारी निकले कातिल। मुंबई में गला दबाकर हत्या – आरोपी रिश्तेदार और साथी गिरफ्तार, गांव में मातम। जमीन विवाद बना मौत की वजह! मामा ने भांजे को उतारा मौत के घाट, दो आरोपी भागकर भुसावल पहुंचे@कुशेश्वरस्थान,दरभंगा-देशज टाइम्स।
कुशेश्वरस्थान के युवक की मुंबई में हत्या
कुशेश्वरस्थान,देशज टाइम्स। मुंबई के मझगांव इलाके में कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के हिरणी गांव निवासी 28 वर्षीय युवक केशव कुमार चौधरी की हत्या कर दी गई। हत्या उसके ही सगे मामा मृत्युंजय झा और गांव के दो अन्य युवकों ने मिलकर की। शव को छिपाने के लिए आरोपियों ने उसे सूर्यकुंड सोसायटी के ड्रोनेज टैंक में फेंक दिया।
रोजगार की तलाश में गया था मुंबई
जानकारी के अनुसार, मृतक केशव कुमार चौधरी (पिता – बासूकी चौधरी) करीब दो सप्ताह पहले रोजगार की तलाश में मुंबई गया था। वह वहां मझगांव इलाके में अपने मामा मृत्युंजय झा के साथ रह रहा था। मृत्युंजय झा एक बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था।
शराब पार्टी के दौरान हुआ विवाद
25 अगस्त की शाम केशव, उसका मामा मृत्युंजय झा और गांव के ही सनी कुमार चौधरी व गिरधारी राय शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान गांव की जमीन को लेकर विवाद छिड़ गया। विवाद इतना बढ़ा कि तीनों ने मिलकर केशव की गला दबाकर हत्या कर दी।
शव छिपाने की साजिश
हत्या के बाद आरोपियों ने शव को छिपाने के लिए ड्रोनेज टैंक में फेंक दिया। घटना के बाद सनी और गिरधारी भुसावल भाग निकले, जबकि मृत्युंजय अपने पुराने ठिकाने पर ही रह गया।
पुलिस की कार्रवाई
मुंबई पुलिस ने जब शव बरामद किया और जांच की तो उसकी पहचान केशव कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने मृत्युंजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने फरार चल रहे सनी कुमार चौधरी और गिरधारी राय को भी गिरफ्तार कर लिया।
गांव में मचा कोहराम
हत्या की खबर जैसे ही कुशेश्वरस्थान के हिरणी गांव पहुंची, पूरे इलाके में कोहराम मच गया। मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।