
कुशेश्वरस्थान में दर्दनाक हादसा –कोशी नदी में मिला 12 वर्षीय किशोर का शव! लापता संदीप की मौत से गांव में मातम। घर का चिराग बुझा! कोशी नदी ने छीनी मां की गोद, 12 साल के बेटे की लाश मिली। गांव में मचा कोहराम –कुशेश्वरस्थान पूर्वी, दरभंगा, देशज टाइम्स।
मां बदहवास । दो दिन की तलाश के बाद…
लापता किशोर का शव नदी से बरामद, परिजनों में चीख-पुकार। कोशी नदी बनी काल! 12 वर्षीय संदीप की डूबने से मौत, मां बदहवास हालत में। दो दिन की तलाश के बाद मिला बेटे का शव – संदीप की मौत से तिलकेश्वर गांव सदमे में@कुशेश्वरस्थान पूर्वी, दरभंगा, देशज टाइम्स।
कोशी नदी से मिला 12 वर्षीय किशोर का शव
दरभंगा, देशज टाइम्स। कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल क्षेत्र के तिलकेश्वर पंचायत वार्ड संख्या 9 निवासी एक किशोर का शव शुक्रवार को कोशी नदी के किनारे बरामद किया गया। मृतक की पहचान दिनेश राम के 12 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है।
दो दिनों से था लापता
परिजनों के अनुसार संदीप कुमार बीते दो दिनों से लापता था। परिवार और ग्रामीणों ने हरसंभव खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। शुक्रवार को गांव के पास से बह रही कोशी नदी की उपधारा के किनारे संदीप का शव देखा गया।
शव मिलने से फैली सनसनी
शव मिलने की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने शव को नदी से बाहर निकाला और तुरंत स्थानीय थाना व अंचल कार्यालय को सूचना दी। मौके पर पहुंची तिलकेश्वर थाना पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया।
परिवार में मातम
मृतक की मां सविता देवी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। संदीप पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। उसकी अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
सीओ गोपाल पासवान ने बताया
इस मामले में सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि—शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की पुष्टि होगी। इसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिलने वाली सहायता राशि परिजनों को उपलब्ध कराई जाएगी।
लगातार हो रही डूबने की घटनाएं
बताया गया कि कुशेश्वरस्थान अंचल क्षेत्र में अब तक आधे दर्जन से अधिक लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। नदी और उपधारा में नहाने या खेलने के दौरान ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है।