
कटिहार, देशज टाइम्स। बरसात में मौत की गड़गड़ाहट! कुर्सेला में मौत का तांडव! चरागाह में गिरी बिजली, एक ही गांव के 3 लोगों की मौके पर मौत!तेज गरज-चमक और पलभर में मौत! कटिहार में तीन लोगों की जिंदगी हुई खत्म। प्रशासन ने जताया शोक, परिवार बिखर गए!
मवेशी चरा रहे थे तीनों अधेड़, ऑन द स्पॉट डेथ
कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र अन्तर्गत कबीर मठ के पास शनिवार को हुई दर्दनाक घटना में आकाशीय बिजली गिरने से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। सभी मृतक उस समय चरागाह में मवेशी चरा रहे थे।
कैसे हुआ हादसा
दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया और तेज गरज-चमक शुरू हो गई। कबीर मठ के पास मौजूद ग्रामीण अचानक आकाशीय बिजली (Lightning Strike) की चपेट में आ गए। मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
मृतक सभी तीनघरिया गांव के रहने वाले थे—इसमें, अखिलेश मंडल (50 वर्ष), धीरेन्द्र मंडल (50 वर्ष), गोपी मंडल (50 वर्ष) शामिल थे। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही कुर्सेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। स्थानीय प्रशासन ने हादसे पर गहरा शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को आपदा राहत मद से मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि— गरज-चमक और बारिश के दौरान खुले मैदान में न जाएं। पेड़ों और जलाशयों के किनारे खड़े होने से बचें। सावधानी बरतकर इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकता है।