
आंचल कुमारी, कमतौल-देशज टाइम्स दरभंगा। रहमत की हत्या के बाद दरभंगा के कमतौल में बवाल, सड़क पर शव रखकर जाम। शव दफनाने की प्रक्रिया के बीच कमतौल में बवाल – सड़क जाम और आगजनी। “अभी 1 मर्डर हुआ है, 3 बाकी हैं” – आरोपी पक्ष की धमकी से भड़के लोग, शव रखकर सड़क जाम। रहमत की हत्या पर सड़क पर शव रखकर परिजनों ने काटा हंगामा। पुलिस-प्रशासन अलर्ट। मधुबनी- दरभंगा बॉर्डर पर तनाव! रहमत मर्डर केस में भीड़ बेकाबू, आगजनी और सड़क जाम@कमतौल-देशज टाइम्स दरभंगा।
Darbhanga Breaking | दोस्त रहमत की हन्नान ने कर दी हत्या, जलसा रद, Madhubani-Darbhanga Police की Camp
एसडीपीओ बेनीपट्टी अमित कुमार मौके पर पहुंचे
फिलहाल । एसडीपीओ बेनीपट्टी अमित कुमार पहुंच गए हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस घटनास्थल के आसपास तैनात है। मामले में पुलिस ने हत्यारोपी पक्ष के तीन और लोगों को हिरासत में लिया है।@कमतौल-देशज टाइम्स दरभंगा।
लाठी-डंडों से लैस सड़क पर उतरे लोग, नारेबाजी
जानकारी के अनुसार, दरभंगा के कमतौल में रहमत की हत्या के बाद बवाल मचा है। परिजन शव को दफनाने की प्रक्रिया में आज सुबह निकले लेकिन हंगामा हो गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने धमकी दी, अब तीन लाश और गिरनी बाकी है। सभी लाठी-डंडों से लैस सड़क पर उतरे। माहौल में तनाव आ गया है। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से@कमतौल-देशज टाइम्स दरभंगा।
हत्या मामले को लेकर बवाल, शव रखकर सड़क जाम
कमतौल, देशज टाइम्स दरभंगा। मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत चहुंटा गांव में शुक्रवार देर शाम युवक मो. रहमत की उसके ही दोस्त बताए जा रहे युवक मो. हन्नान द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। शनिवार को उपचार के दौरान रहमत की मौत हो गई।
रविवार सुबह जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने अहल्यास्थान-कमतौल पथ पर शव रखकर बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया और आगजनी की। इससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल हो गया।
आरोपी पक्ष के परिजनों पर हमला करने का आरोप
मृतक के परिजनों का आरोप है कि शव को दफनाने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही आरोपी पक्ष के परिजनों ने धमकी देते हुए हमला कर दिया। उन्होंने कहा—“अभी एक मर्डर हुआ है, अभी तीन होना बाकी है।” इस घटना से आक्रोशित लोग और ज्यादा उग्र हो गए और सड़क पर शव रखकर विरोध शुरू कर दिया।
पुलिस कर रही है स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश
घटना की जानकारी मिलते ही बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत शुरू की। फिलहाल, हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और वरीय पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं।