
दरभंगा-बिरौल देशज टाइम्स। यही बनी वजह। नाबालिग अपहरण मामले में एफआईआर दर्ज न करना बना निलंबन की वजह। जांच में लापरवाही सिद्ध होने पर डीआईजी स्तर से कार्रवाई। बिरौल थाने में अब नए थानाध्यक्ष की पदस्थापना।
दरभंगा-बिरौल देशज टाइम्स। बिरौल थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण (Minor Kidnapping Case) से जुड़े मामले में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में पुलिस उप-महानिरीक्षक, मिथिला क्षेत्र द्वारा आदेश जारी किया गया है।
घटना का पूरा विवरण
दिनांक 11 अगस्त 2025 को बिरौल थानांतर्गत एक नाबालिग लड़की का अपहरण हुआ। पीड़िता के पिता ने 14 अगस्त को थाना में लिखित आवेदन दिया, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
इसके बाद पीड़िता के पिता 16 और 18 अगस्त को भी थाना गए, फिर भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। 20 अगस्त को अपहृता की बरामदगी के बाद, थानाध्यक्ष ने मात्र पीआर बॉन्ड भरवाकर लड़की को परिजनों को सौंप दिया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला
मामला सामने आने के बाद, 28 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज की गई। जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल से कराई गई। जांच में थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह दोषी पाए गए और अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गई। इस पर एसएसपी दरभंगा ने कार्रवाई की संस्तुति की।
निलंबन और नई तैनाती
अनुशंसा के आधार पर डीआईजी, मिथिला क्षेत्र ने थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को 6 सितंबर 2025 से निलंबित कर दिया। उनका मुख्यालय अब पुलिस केन्द्र, दरभंगा निर्धारित किया गया है। निलंबन के बाद पु.नि. चन्द्र मणि, अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल को नए थानाध्यक्ष, बिरौल के पद पर पदस्थापित किया गया है।