
बकाया 30 हजार मांगने पर कट्टा और चाकू से धमकी! ग्रामीणों में हड़कंप। दरवाजे पर पहुंचे तो मिले लात-घूंसे और जान से मारने की धमकी! मामला दर्ज। विक्की राम पर हमला! गांव में बकाया राशि को लेकर हिंसक विवाद। जगदीश राम और पत्नी ने धमकी दी, हथियार दिखाकर डराया—जान बचाकर भागा पीड़ित। 30 हजार रुपये के लिए हिंसा! कट्टा-चाकू लेकर हमला करने वाले पर पुलिस कार्रवाई।@जाले-दरभंगा देशज टाइम्स।
रुपया मांगे तो मिला लात-घूंसा,जान मारने की धमकी
जाले, देशज टाइम्स। काजी-बहेड़ा पंचायत के नगरडीह गांव निवासी विक्की राम, पिता स्व. राम स्वरुप राम ने अपने ही ग्रामीणों पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित आवेदन दिया है।
पीड़ित का आरोप
विक्की राम ने बताया कि 26 जुलाई की शाम करीब 7 बजे वह अपने बकाया 30 हजार रुपये की मांग करने के लिए जगदीश राम (पुत्र स्व. लक्ष्मी राम) के दरवाजे पर गया था।
रुपये की मांग सुनते ही जगदीश राम गाली-गलौज करने लगे। इसी दौरान उसका पुत्र रौशन कुमार कट्टा और धारदार चाकू लेकर आया और कनपटी पर सटाते हुए धमकी दी –
“दोबारा पैसा मांगने आए तो जान से मार दूंगा।”
इसके बाद जगदीश की पत्नी फुलेश्वरी देवी भी मौके पर पहुंची और तीनों ने मिलकर लात-घूंसों से पीटाई कर दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि जान बचाकर भागने के बाद तीनों आरोपी हथियार के साथ उसके दरवाजे पर भी पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने मामला दर्ज कर एसआई उमेश पांडेय को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।