
दरभंगा अलर्ट! कल 12 से 3 बजे तक बंद रहेगा Shivdhara Feeder – इन इलाकों में होगा पावरकट। कल दोपहर 3 घंटे की बिजली कटौती! बंगलागर से शुभंकारपुर तक प्रभावित रहेंगे इलाके। 11 KV Shivdhara फीडर में मेंटेनेंस – कल दोपहर 12 से 3 बजे तक दरभंगा के कई इलाकों में अंधेरा। दरभंगा वासियों सावधान! कल दोपहर 3 घंटे नहीं मिलेगी बिजली – जानिए कौन से इलाके होंगे प्रभावित।@दरभंगा,देशज टाइम्स।
दरभंगा में कल 11KV शिवधारा फीडर रहेगा बंद, कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित
दरभंगा, देशज टाइम्स। बिजली विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कल दिनांक 11 सितंबर 2025 (गुरुवार) को 11KV शिवधारा फीडर पर गार्डिंग एवं मेंटिनेंस कार्य किया जाएगा।
समय और व्यवस्था
लाइन बंद रहने का समय: दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक बिजली सेवार बाधित रहेगी। इस दौरान शिवधारा फीडर से जुड़ी बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र
मेंटिनेंस कार्य के कारण निम्नलिखित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसमें, बंगलागढ़, नाका-2, शुभंकारपुर, रत्नोपट्टी, सतीहारा एवं आसपास के क्षेत्र शामिल रहेंगे।
बिजली विभाग की अपील
विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित समय में बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारी कर लें। कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएगी।