
दरभंगा मेडिकल कॉलेज में ‘आत्महत्या रोकथाम दिवस’ पर बड़ा आयोजन, छात्रों ने दिए जागरूकता के संदेश। मेडिकल छात्रों में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति पर चिंता – DMCH में विशेषज्ञों ने दिया समाधान। डॉक्टरों की अपील – युवाओं को दें मानसिक सहयोग, तभी रुकेंगी आत्महत्याएं। प्राचार्या डॉ अलका झा ने दी चेतावनी – मेडिकल छात्रों में आत्महत्या का बढ़ना चिंताजनक@प्रभास रंजन,देशज टाइम्स।
डीएमसीएच में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
दरभंगा, देशज टाइम्स। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World Suicide Prevention Day) के अवसर पर दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय (DMCH) में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ डीएमसी ऑडिटोरियम में हुआ, जहां प्राचार्या डॉ. अलका झा, उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार, मेडिकल एजुकेशन यूनिट कोऑर्डिनेटर डॉ. पूनम मिश्रा, कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. पी. के. लाल और शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
मानसिक स्वास्थ्य पर विशेषज्ञों का जोर
प्राचार्या डॉ. अलका झा ने कहा कि युवाओं, विशेषकर मेडिकल छात्रों में आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति चिंताजनक है। उन्होंने इस प्रवृत्ति को शुरुआती स्तर पर पहचान कर संवेदनशील युवाओं को मानसिक सहयोग देने की अपील की। मनोचिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. विजेंद्र नाथ झा ने आत्महत्या के विभिन्न कारणों पर विस्तार से चर्चा की और इसके प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया।
उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने के लिए सामूहिक प्रयास ज़रूरी हैं। डॉ. पूनम मिश्रा ने मेडिकल छात्रों को संतुलित दिनचर्या, योग और व्यायाम पर ध्यान देने की सलाह दी। शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया।
प्रतियोगिताओं में छात्रों की भागीदारी
कार्यक्रम के दौरान मेडिकल छात्रों ने पोस्टर प्रतियोगिता, कविता पाठ और वाद-विवाद प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लिया।
पोस्टर प्रतियोगिता विजेता: प्रथम स्थान – डॉ. वर्षा रानी, द्वितीय स्थान – आयुष, तृतीय स्थान – सौरभ झा, कविता पाठ विजेता: प्रथम – अभिजीत झा, द्वितीय – डॉ. अनविता यशस्वी, तृतीय – मुस्कान गुप्ता, वाद-विवाद प्रतियोगिता विजेता: प्रथम – ऋतुराज, द्वितीय – प्रवृत्ति, तृतीय – साक्षी सिंह शामिल रहीं। विजयी छात्रों को प्राचार्या और विभागाध्यक्षों द्वारा पुरस्कार और सम्मान प्रदान किया गया।
डॉ. पूनम कुमारी मिश्रा का धन्यवाद
कार्यक्रम के अंत में डॉ. पूनम कुमारी मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।