back to top
27 नवम्बर, 2025

Bihar, Jharkhand और North India के यात्रियों के लिए खुशखबरी, बड़ी राहत: Samastipur Division से 5 जोड़ी ट्रेनों के मार्ग विस्तार की मंजूरी

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

समस्तीपुर, देशज टाइम्स। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे बोर्ड (Indian Railways) ने 09 जोड़ी गाड़ियों के मार्ग विस्तार की मंजूरी दी है। इनमें से समस्तीपुर मंडल से चलने वाली 05 जोड़ी ट्रेनों को लंबी दूरी तक बढ़ाया गया है। इस निर्णय से बिहार, झारखंड और उत्तर भारत के यात्रियों को सीधे कनेक्शन का लाभ मिलेगा।

- Advertisement - Advertisement

जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस अब पहुंचेगी आरा

गाड़ी संख्या 13225/26 जयनगर-दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस का विस्तार अब आरा जंक्शन तक किया गया है।

- Advertisement - Advertisement

नई व्यवस्था के अनुसार: गाड़ी संख्या 13225 जयनगर से सुबह 10.50 बजे खुलेगी और सभी निर्धारित ठहरावों से गुजरते हुए शाम 09.00 बजे आरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 13226 आरा से सुबह 05.40 बजे खुलेगी और 02.50 बजे दोपहर तक जयनगर पहुंच जाएगी। इस रूट पर ट्रेन अब पाटलिपुत्र, दानापुर, बिहटा और कुलहड़िया जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

- Advertisement -

बेंगलुरू से सीधा सहरसा तक ट्रेन सेवा

गाड़ी संख्या 22352/22351 एसएमभीटी बेंगलुरू–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को अब सहरसा तक बढ़ा दिया गया है। नई समय सारिणी: बेंगलुरू से ट्रेन 13.50 बजे खुलेगी और 10.00 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। यहां से 10.10 बजे प्रस्थान कर 16.50 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 22351 सहरसा से 13.35 बजे खुलेगी और अगले दिन 16.35 बजे बेंगलुरू पहुंचेगी। बीच में ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।

अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस का नरपतगंज तक विस्तार

गाड़ी संख्या 14604/03 अमृतसर–सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस अब नरपतगंज तक जाएगी। समय सारिणी: अमृतसर से चलकर ट्रेन शाम 07.50 बजे सहरसा पहुंचेगी और वहां से 08.00 बजे चलकर 11.30 बजे नरपतगंज पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नरपतगंज से 01.15 बजे दोपहर खुलेगी और अगले दिन 02.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इस खंड पर ट्रेन सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर और ललितग्राम स्टेशनों पर रुकेगी।

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस अब सुपौल तक

गाड़ी संख्या 12149/12150 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस का विस्तार सुपौल तक किया गया है। नया नंबर होगा 11401/11402 पुणे–सुपौल एक्सप्रेस। समय सारिणी: पुणे से ट्रेन रात 09.05 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 01.15 बजे सुपौल पहुंचेगी। वापसी में सुपौल से 02.30 बजे दोपहर खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 04.00 बजे पुणे पहुंचेगी। पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, सहरसा और गढ़ बरूआरी इस मार्ग के प्रमुख ठहराव होंगे।

अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस का सहरसा तक विस्तार

गाड़ी संख्या 19483/19484 अहमदाबाद–बरौनी एक्सप्रेस अब सहरसा तक जाएगी। नई समय सारिणी: अहमदाबाद से चलकर ट्रेन शाम 06.30 बजे बरौनी पहुंचेगी और रात 10.55 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में सहरसा से शाम 04.40 बजे खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 11.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस खंड पर ट्रेन बेगूसराय, खगड़िया, मानसी और सिमरी बख्तियारपुर में ठहरेगी।

यात्रियों को बड़ा फायदा

रेलवे बोर्ड के इस निर्णय से उत्तर बिहार के यात्रियों को सुपौल, सहरसा, नरपतगंज और आरा जैसे क्षेत्रों से बड़े शहरों तक सीधा कनेक्शन मिलेगा। लंबी दूरी की यात्रा में समय और खर्च दोनों की बचत होगी। राज्य के छोटे-छोटे स्टेशन अब पुणे, बेंगलुरू, अहमदाबाद और अमृतसर जैसे महानगरों से सीधे जुड़ जाएंगे।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

मंडन मिश्र पर महामंथन: मिथिला विश्वविद्यालय में जुटेगा भारतीय दर्शन के दिग्गजों का जमावड़ा

दरभंगा। मिथिलांचल की धरती पर ज्ञान और दर्शन की सदियों पुरानी परंपरा एक बार...

CM Science College में ज्ञान का नया अध्याय: ‘डॉ. सी. वी. रमन व्याख्यान शृंखला’ का होगा आगाज

दरभंगा न्यूज़: सीएम साइंस कॉलेज के अकादमिक गलियारों में एक नई अलख जगने वाली...

घनश्यामपुर थाने में SDPO का औचक निरीक्षण, लंबित मामलों को लेकर दिए कड़े निर्देश

घनश्यामपुर न्यूज़: गुरुवार को अचानक घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में सरगर्मी बढ़ गई, जब एसडीपीओ...

ऑपरेशन मुस्कान ने फैलाई खुशी, Darbhanga Police ने ढूंढ निकाला खोया हुआ मोबाइल, मालिक को सौंपा

Darbhanga News: क्या आपने कभी सोचा है कि एक खोया हुआ मोबाइल फोन भी...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें