
दरभंगा में 40 लाख की ज्वेलरी चोरी का खुलासा! दरभंगा में गश्ती गाड़ी ने बचा ली बड़ी वारदात! वरना उड़ जाते लाखों के जेवरात। 7-8 किलो सोना-चांदी बरामद, 7 गिरफ्तार। मास्टरमाइंड दिनेश साह फरार! पुलिस ने चोरों और दुकानदार समेत 7 को दबोचा। ज्वेलरी शॉप का शटर काटकर उड़ाए थे 40 लाख!@प्रभास रंजन, दरभंगा देशज टाइम्स।
दरभंगा में 40 लाख की ज्वेलरी चोरी का उद्भेदन, 7 गिरफ्तार, 8 किलो जेवर बरामद
CCTV से फंसे चोर, पुलिस ने खोला राज। गैंग ने किया था दिनभर रेकी, रात में दी वारदात को अंजाम – पुलिस ने बरामद किया सोना-चांदी। चोर बने दुकानदार! चोरी का माल खरीदने वाले तीन स्वर्णकार भी गिरफ्तार।40 लाख की ज्वेलरी चोरी का पर्दाफाश – पुलिस के जाल में फंसे 7 आरोपी, मास्टरमाइंड अब भी गायब@ दरभंगा देशज टाइम्स।
पतोर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दरभंगा, देशज टाइम्स। पतोर थाना क्षेत्र के उसमा मठ गांव में स्थित सुहागन ज्वेलर्स की दुकान से हुई करीब 40 लाख रुपये मूल्य की ज्वेलरी चोरी का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। मामले में चार चोरों और तीन जेवरात खरीदने वाले दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने छापेमारी कर 7-8 किलो सोना-चांदी के जेवरात और एक बाइक भी बरामद की है।
मास्टरमाइंड गणेश साह फरार
पुलिस के अनुसार, इस चोरी का मास्टरमाइंड गणेश साह है, जो समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय का रहने वाला है। गणेश का ससुराल बिरौल थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव में है और वह अक्सर वहीं आता-जाता था। इसी दौरान उसने स्थानीय लोगों से संबंध बनाकर गैंग तैयार किया और बड़ी चोरी की साजिश रची। भनक लगते ही वह फरार हो गया।
पतोर थाना क्षेत्र उसमामठ गांव में सोना चांदी के दुकान में हुई चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए चार चोर व तीन चोरी के जेवरात खरीदने के मामले में दुकानदार को गिरफ्तार किया है। सभी के पास से लगभग 7 से 8 किलो जेवरात बरामद किए गए हैं।
मास्टरमाइंड गणेश साह का ससुराल बिरौल है
हालांकि मुख्य सरगना समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय का रहने वाला भनक लगते हीं फरार हो गया है। दलसिंहसराय के रहने वाले मास्टरमाइंड गणेश साह का ससुराल बिरौल थाना क्षेत्र के कमलपुर में अवस्थित है। वह आए दिन ससुराल आया करता था और स्थानीय लोगों से संबंध स्थापित कर गैंग बना लिया। सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि 31 अगस्त की रात अज्ञात चोर के द्वारा चौक पर स्थित सुहागन ज्वेलर्स ज्वेलरी की दुकान का शटर काटकर सोने चांदी के जेवरात की 40 लाख रुपए चोरी कर ली थी।
टेक्निकल सेल, सीसीटीवी फुटेज से दो चोर
उन्होंने बताया कि एसएसपी जगुनाथ रड्डी जलरड्डी के निर्देश पर टेक्निकल सेल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी का टीम गठन किया गया था। टेक्निकल सेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अन्य चोर के साथ-साथ सोना चांदी खरीदने वाले दुकानदार के घर सहित दुकान पर छापामारी की गई जहां से चोरी के जेवरात बरामद किया गया।
गणेश 6 अन्य के साथ दुकान-गांव कर चुका था रेकी
सदर एसडीपीओ ने बताया कि 26 अगस्त 2025 को मुख्य सरगना गणेश साह 6 अन्य लोगों के साथ दुकान सहित गांव का रेकी किया था। घटना के दिन शाम के 7:00 बजे तीन बाइक पर सवार होकर चौक पर पहुंचकर रात के 12:00 तक इधर-उधर घूमते रहे। घटना के दिन तीन बाइक पर पांच लोग सवार होकर शटर काटने का औजार सहित सिलेंडर लेकर पहुंचा। रात 12:00 बजे के बाद दोनों दुकान में बारी-बारी से शटर काटकर घुस गए। तिजोरी काटने का प्रयास किया लेकिन नहीं कट पाया।
शायद बड़ी चोरी की घटना को अंजाम
काउंटर में रखें सभी जेवरात को लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि गश्ती की गाड़ी गुजरने के कारण चोर फरार हो गया। यदि गश्ती गाड़ी नहीं आती तो शायद बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे सकता था। पकड़े गए चोर रामसागर साह के 28 वर्षीय पुत्र अजय मुखिया, सुपौल बाजार के रहने वाले स्वर्गीय श्रवण साहू के पुत्र अजय साह, कमालपुर के रहने वाले धातु मुखिया के पुत्र मदन मुखिया उर्फ बाबा, गणेश साह है।
तीनों दुकानदार के घर से सोना चांदी-जेवरात
वहीं स्वर्णकार शिवनगर घाट के रहने वाले कृष्णकांत वर्मा, इस गांव के रहने वाले सीताराम वर्मा के पुत्र श्रवण वर्मा व सुपौल बाजार के रहने वाले शिवाजी साहू के पुत्र उमेश साहू को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों दुकानदार के घर से सात-आठ किलो सोना चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। हालांकि उनके रिश्तेदार का कहना था कि बरामद किए गए जेवरात में दुकान का भी जेवरात था।
रोको टोको के तहत पूछताछ की गई होती तो
चोर के पास से एक बाइक भी बरामद किया गया है। हमने जो बाइक सहित एक मुख्य सरगना दिनेश साह गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। घटना के दिन शाम के वक्त सभी चोर चौक के अगल-बगल दुकान में बैठकर रात होने का इंतजार कर रहे थे उस दौरान पुलिस गस्ती गाड़ी के द्वारा रोको टोको के तहत पूछताछ की गई होती तो शायद इतनी बड़ी चोरी की घटना नहीं घटती। प्रेस वार्ता के दौरान पतोर थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
चोरी की घटना का पूरा घटनाक्रम
चोरी की घटना 31 अगस्त 2025 की रात घटी थी। चोरों ने चौक पर स्थित सुहागन ज्वेलर्स दुकान का शटर गैस कटर से काटा। दुकान में रखे काउंटर से सारे सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए गए। चोरों ने तिजोरी काटने का प्रयास भी किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। घटना से पहले 26 अगस्त 2025 को मास्टरमाइंड दिनेश साह अपने साथियों के साथ इलाके की रेकी कर चुका था।
घटना के दिन शाम 7 बजे तीन बाइक पर पांच लोग चौक पहुंचे और देर रात तक घूमते रहे। रात 12 बजे के बाद चोरों ने औजार और सिलेंडर से शटर काटा। घटना के दौरान गश्ती गाड़ी के आने से चोरों को अधूरी योजना छोड़कर भागना पड़ा, अन्यथा और बड़ी वारदात हो सकती थी।
गिरफ्तार अपराधी और बरामदगी
सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में गिरफ्तारी की जानकारी दी। गिरफ्तार चोरों में अजय मुखिया – पिता रामसागर साह, निवासी सुपौल बाजार। अजय साह – पिता स्वर्गीय श्रवण साहू, निवासी सुपौल बाजार। मदन मुखिया उर्फ बाबा – पिता धातु मुखिया, निवासी कमलपुर शामिल है।
गिरफ्तार स्वर्णकार (जेवर खरीददार):
कृष्णकांत वर्मा – निवासी शिवनगर घाट। श्रवण वर्मा – पिता सीताराम वर्मा, शिवनगर घाट। उमेश साहू – पिता शिवाजी साहू, सुपौल बाजार। पुलिस ने इनके घर और दुकानों से करीब 7-8 किलो सोना-चांदी के गहने बरामद किए।
जांच में तकनीकी और CCTV का सहयोग
चोरी की घटना के बाद एसएसपी जगुनाथ रड्डी जलरड्डी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। टेक्निकल सेल और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने दो चोरों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद अन्य चोरों और जेवरात खरीदने वाले दुकानदारों का नाम सामने आया। पुलिस ने सभी ठिकानों पर छापेमारी कर चोरी का बड़ा हिस्सा बरामद कर लिया।
परिजनों का दावा और पुलिस की कार्रवाई
गिरफ्तार स्वर्णकारों के परिजनों का कहना है कि बरामद जेवरात में उनकी दुकानों का भी माल शामिल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि मुख्य सरगना दिनेश साह की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
सदर एसडीपीओ राजीव कुमार की बड़ी अपील
मामले का खुलासा सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में किया। मौके पर पतरौर थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। सदर एसडीपीओ ने सोना चांदी के दुकानदारों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति से जेवरात खरीदने से पहले पूरी तरह का हकीकत कर लें। साथ हीं जेवरात के कागजात की मांग करें। यदि कागजात नहीं दे तो जेवरात नहीं खरीदें ऐसा हो सकता है कि वह चोरी सहित किसी अन्य व्यक्ति का हो।