
RJD विधायक के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या! खगड़िया में बड़ी वारदात! RJD विधायक के करीबी को गोलियों से छलनी किया। विधायक रामवृक्ष सदा के ड्राइवर को बदमाशों ने गोलियों से भूना – घटनास्थल पर मौत। बेखौफ अपराधियों का कहर! RJD विधायक का ड्राइवर दिनदहाड़ ढे़र। पत्नी से मिलने जा रहा था MLA का ड्राइवर – रास्ते में बदमाशों ने मौत के घाट उतारा@देशज टाइम्स।
खगड़िया में सनसनी: RJD विधायक के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या
खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र से एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने राजद विधायक रामवृक्ष सदा के चालक लक्ष्मण सदा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना कैसे हुई?
वारदात मेघौना गांव के पास हुई। मृतक लक्ष्मण सदा विधायक रामवृक्ष सदा का ड्राइवर था और अधिकतर समय विधायक के घर पर ही रहता था। जानकारी के अनुसार, उसकी पत्नी की तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी। इसी कारण वह बाइक से ससुराल जाने के लिए निकला था।
बदमाशों ने रोकी बाइक और चलाई गोली
जैसे ही वह मेघौना गांव के पास पहुंचा, अपराधियों ने उसकी बाइक रोकने का प्रयास किया। जब लक्ष्मण सदा ने बाइक नहीं रोकी, तो पीछे से गोली मार दी गई। गोली लगते ही उसकी मौके पर मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी
वारदात की सूचना मिलते ही अलौली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पूरे मामले की जांच की जा रही है और आसपास के गांवों में छानबीन तेज कर दी गई है।