
गोपालगंज ब्रेकिंग: गोपालगंज में पुलिस-शराब तस्करों की मुठभेड़! हाईवोल्टेज मुठभेड़! पुलिस ने दबोचा शराब माफिया, हथियार भी बरामद। गोली लगते ही । देर रात गोलीबारी! पुलिस-तस्कर आमने-सामने, सद्दाम हुसैन गिरफ्तार। रातभर चली सर्च ऑपरेशन! फरार तस्करों की तलाश में पुलिस का ताबड़तोड़ छापेमारी@देशज टाइम्स।
गोपालगंज में पुलिस और शराब तस्करों की मुठभेड़, एक तस्कर गोली लगने से घायल
गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवां मोड़ स्थित सिसवा जलालपुर रोड पर गुरुवार देर रात पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक तस्कर के पैर में गोली लग गई, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कैसे हुई मुठभेड़?
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप की तस्करी की जानी है। सूचना के आधार पर वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी टीम बनाई गई। टीम जैसे ही मौके पर पहुँची, तस्करों ने गोलाबारी शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें एक तस्कर सद्दाम हुसैन घायल हुआ और गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दो अन्य तस्कर फरार हो गए।
क्या मिला मौके से?
पुलिस ने घटना स्थल से बड़ी मात्रा में सामान बरामद किया। इसमें 71 कार्टन देसी शराब, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, घटना में प्रयुक्त वाहन।
आगे की कार्रवाई
घायल तस्कर सद्दाम हुसैन का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस की टीम फरार तस्करों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।