
दरभंगा। कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा (Karate Association Darbhanga) की सामान्य बैठक शनिवार को फाइटर्स कराटे क्लब, दरभंगा में आयोजित हुई।
बैठक दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चली, जिसमें बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
कराटे एसोसिएशन की गतिविधियों को और सशक्त बनाने की दिशा में ‘ कदम ‘
बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन ने की।
उन्होंने राज्य संघ से जुड़ी अद्यतन जानकारी साझा करते हुए संगठन की गतिविधियों को और सशक्त बनाने पर बल दिया।
महासचिव मुकेश मिश्रा ने बताया — चैंपियनशिप की तैयारी पर विशेष जोर
महासचिव मुकेश मिश्रा ने बताया कि आगामी कराटे चैंपियनशिप को लेकर सभी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस निर्णय लिए गए।
वरिष्ठ पदाधिकारियों और खिलाड़ियों की उपस्थिति
बैठक में कई वरिष्ठ सदस्य और खिलाड़ी शामिल रहे:
वरीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार यादव
घनश्याम कुमार
उपाध्यक्ष रफ़ी ज़ोहर, रंजीत पासवान
सदस्य सह वरीय खिलाड़ी श्रुति सिंह
सभी ने संगठन की मजबूती और खिलाड़ियों के विकास के लिए अपने-अपने सुझाव दिए।
अन्य मुद्दों पर चर्चा के बाद बैठक समाप्त हुई। सभी सदस्यों के सक्रिय सहयोग और भागीदारी के लिए संघ की ओर से आभार व्यक्त किया गया।