
प्रभाष रंजन, दरभंगा। बेंता थाना की पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए हथियार लहराने वाले वीडियो के मामले में चंदन दास को गिरफ्तार किया है। आरोपी थाना क्षेत्र के दोनार सहारा इंडिया गली का निवासी है और हाल ही में जेल से रिहा हुआ था।
आरोपी चंदन दास ने अपने हाथ में पिस्तौल लेकर गली में हथियार लहराया।
पुलिस ने आरोपी के घर से एक पिस्तौल और सात कारतूस बरामद किए।
बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया –
आरोपी से पूछताछ जारी है और पिस्तौल तथा कारतूस के स्रोत की जांच की जा रही है।
पूछताछ में अन्य लोगों के नाम आने पर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने कहा कि हथियार के अवैध रखने और लहराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।