दरभंगा, देशज टाइम्स: वर्षों से प्रतीक्षित दरभंगा से अजमेर के बीच ट्रेन सेवा जल्द शुरू होने वाली है। रेल मंत्रालय ने इस बहुप्रतीक्षित मांग को स्वीकार कर लिया है और अब शीघ्र ही सभी औपचारिकताओं को पूरा कर अमृत भारत ट्रेन का परिचालन दरभंगा-अजमेर मार्ग पर शुरू किया जाएगा।
परियोजना और रेलवे कनेक्टिविटी
दरभंगा को रेलवे कनेक्टिविटी का केंद्र बिंदु बनाने के लिए सभी आवश्यक पहल की जा रही हैं। 335 करोड़ रुपए की लागत से दरभंगा रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य दरभंगा स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाना है।
अमृत भारत योजना के तहत लहेरियासराय, सकरी सहित अन्य प्रमुख रेलवे परियोजनाओं के समय पर पूरा होने पर जोर दिया गया है।
प्रस्तावित रेल परियोजनाएं
लहेरियासराय से सहरसा और लहेरियासराय से मुजफ्फरपुर तक नई रेल लाइन प्रस्तावित हैं। शीशो बाइपास स्टेशन पर वाशिंग पिट का निर्माण होना है। इसके साथ ही मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स का भी निर्माण होगा।
दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलूरु, अहमदाबाद जैसी महानगरों के लिए अमृत भारत और नमो भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेनों का परिचालन होना है। वहीं इन सभी परि योजनाओं का उद्देश्य मिथिला क्षेत्र में हाईटेक रेल कनेक्टिविटी को लागू करना है। यह जानकारी स्थानीय सांसद एवं रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डा. गोपाल जी ठाकुर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात के बाद दी।