अलीनगर थाना क्षेत्र के दुर्गा पूजा कमिटी के लोग एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ मंगलवार को थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पिरहौली एवं अंदौली गांव की पूजा समिति के साथ-साथ विभिन्न पंचायतों के पंचायत जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।@मनोज कुमार झा, अलीनगर-दरभंगा देशज टाइम्स।
बैठक में उठाए गए मुद्दे
मेले में होने वाली समस्याओं पर प्रशासन को अवगत कराना। पूजा स्थल की साफ-सफाई, बिजली, आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी सुनिश्चित करना। शराब पीकर अशांति फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने का प्रस्ताव।
प्रशासनिक दिशा-निर्देश
थाना प्रभारी विनय मिश्रा: दुर्गा पूजा के दौरान अशांति फैलाने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। असमाजिक तत्वों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी, जिसमें पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव और जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक होगा।
सीओ कुमार शिवम् ने कहा, विधानसभा चुनाव की आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए समय पर प्रतिमा विसर्जन सुनिश्चित करने का निर्देश।
थाना अध्यक्ष विनय मिश्रा ने कहा, प्रतिमा विसर्जन, आरती और पूजा के समय पुलिस बल तैनात रहेगी। पूजा समिति को सीसीटीवी कैमरा लगाने और तैनात पुलिसकर्मियों के मोबाइल नंबर साझा करने के लिए कहा गया ताकि किसी भी असामाजिक गतिविधि की तुरंत जानकारी प्रशासन को मिल सके।
प्रतिमा विसर्जन की जानकारी
अंदौली गांव: 2 अक्टूबर (विजयादशमी), पीरहौली गांव: 4 अक्टूबर।
बैठक में प्रमुख उपस्थित सदस्य
राजीव कुमार यादव, मुखिया मनेसुर रहमान, मुखिया विप्लव चौधरी, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष लाल मुखिया, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुस्लिम आजाद, विसम्भर यादव, पं सं मोहम्मद नौशाद, अंदौली के गोविंद कुमार झा, प्रभाकर झा, आदित्य मिश्रा, पीरहौली पूजा समिति के अध्यक्ष सुभाष कुमार यादव, प्रदीप कुमार साहू समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे।
दो पूजा स्थलों पर दिखेंगी खास निगरानी
प्रखंड क्षेत्र में कई जगह माता दुर्गा की पूजा आयोजित की जाती है, लेकिन अलीनगर थाना क्षेत्र में केवल दो ही पूजा स्थल आते हैं।