कुशेश्वरस्थान का मखनही गांव विकास से कोसों दूर। मुख्य सड़क पर धान की रोपाई कर बोले ग्रामीण– ‘हमारे गांव में कब बनेगी सड़क?’ सड़क पर धान की रोपाई! कुशेश्वरस्थान में ग्रामीणों का अनोखा विरोध प्रदर्शन। आजादी से अबतक सड़क नहीं! गुस्से में उतरे ग्रामीण, जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी।@कुशेश्वरस्थान देशज टाइम्स।
सड़क के बिना जिंदगी नारकीय! ग्रामीण बोले– लाभ अमीरों को
सड़क के बिना जिंदगी नारकीय! ग्रामीण बोले– योजनाओं का लाभ सिर्फ अमीरों को। गांव में पक्का मकान वालों को आवास योजना, कच्चे मकान वालों को नहीं मिला लाभ। जन प्रतिनिधियों के खिलाफ भड़के ग्रामीण, सड़क की मांग को लेकर किया हंगामा। गांव से बाजार तक कीचड़ ही कीचड़, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की उठाई मांग@कुशेश्वरस्थान देशज टाइम्स।
जनप्रतिनिधियों के खिलाफ फूटा गुस्सा
कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स। नगर पंचायत की सड़कों पर गजब का नजारा देखने को मिला। कुशेश्वरस्थान बाजार से मखनही जाने वाले मुख्य सड़क पर ग्रामीण धान की फसल रोपाई करते देखे गए। इस दौरान ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश दिखाई दिया और उन्होंने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए।
बाजार से लगभग सौ मीटर की दूरी पर…जिंदगी कट रही रेंगते
ग्रामीणों का आरोप है कि कुशेश्वरस्थान बाजार से लगभग सौ मीटर की दूरी पर स्थित यह टोला आजादी के समय से ही सड़क से वंचित है। आज तक यहां एक सड़क तक नहीं बनी, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। यहां के सैकड़ों लोगों को कीचड़ भरे रास्ते से होकर ही बाजार आना-जाना पड़ता है।
विकास कार्यों से अब तक पूरी तरह वंचित
मखनही गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय मार्केट से सटा हुआ यह मखनही टोला सड़क और अन्य विकास कार्यों से अब तक पूरी तरह वंचित है। ग्रामीणों का कहना है कि जिसके पास पक्का मकान है, उसे आवास योजना का लाभ मिला है, लेकिन कच्चा मकान होने के बावजूद उन्हें अब तक इस योजना का कोई लाभ नहीं दिया गया है।