दुर्गा पूजा और चुनाव पर अलर्ट! समन, वारंट और कुर्की में लापरवाही बर्दाश्त नहीं—जानिए SSP दरभंगा जगुनाथ रेड्डी ने बेनीपुर में क्या कहा। SSP का कड़ा फरमान— अपराधियों और शराब माफिया पर रहे पैनी नजर। दरभंगा SSP ने बेनीपुर में की बड़ी बैठक, सुरक्षा इंतज़ाम पुख्ता करने के आदेश— लंबित मामलों का जल्द निपटारा हो।@सतीश चंद्र झा, बेनीपुर-दरभंगा देशज टाइम्स।
चुनाव और दुर्गापूजा को लेकर खास निर्देश
दरभंगा के बेनीपुर में आज वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने बेनीपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव – 2025 और दुर्गा पूजा को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश और दिशा-निर्देश दिए।
लंबित मामलों का जल्द से जल्द होगा निबटारा
चुनाव को लेकर कानून-व्यवस्था बनाए रखना और सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता करना। लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करना। कार्यालय के रिकॉर्ड को दुरुस्त करना, जिसमें पर्यवेक्षण टिप्पणियां भी शामिल हैं। समन, वारंट और कुर्की जैसे कानूनी आदेशों का समय पर तामील कराना। आपराधिक गतिविधियों और शराब माफिया पर कड़ी निगरानी रखना।
आम जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने का टास्क
आम जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना और उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करना। गश्ती अभियान को नियमित और प्रभावी बनाना। लंबित चुनाव संबंधित कांडों का निष्पादन कराना।
सभी थाना क्रिस्टल मतदान केंद्रों को लेकर बड़ा अपडेट
अनुमंडल अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराना। अनुमंडल अंतर्गत आने वाले सभी थाना क्रिस्टल मतदान केंद्रों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई कराना। CMPF फोर्स के अवसान संबंधित स्थलों को चिन्हित कराना।