दरभंगा में शर्मनाक वारदात! भांजी के साथ छेड़खानी। मामा बन गया अपराधी! मामा ने भांजी के साथ की छेड़खानी। लहेरियासराय में घर में अकेली युवती पर मामा का शर्मनाक हमला। घर में अकेली युवती पर मामा ने किया कुकर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार@प्रभास रंजन, दरभंगा देशज टाइम्स।
दरभंगा के लहेरियासराय में मामा की शर्मनाक करतूत, भांजी के साथ छेड़खानी, घर में अकेली थी, आरोपी गिरफ्तार
दरभंगा, देशज टाइम्स: लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज निवासी लालबाबु महासेठ को भांजी के साथ छेड़खानी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
घटना मंगलवार की सुबह की है, जब युवती घर में सो रही थी। आरोपी मामा ने युवती को घर में अकेला देख उसके साथ छेड़खानी की।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया
युवती ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि युवती के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।