मधुबनी सड़क हादसा: बेकाबू स्कॉर्पियो की टक्कर से मासूम नमीरा की मौत, डेढ़ साल की बच्ची की मौके पर मौत। कलुआही में भीषण सड़क हादसा। कलुआही-बासोपट्टी रोड पर खून से सनी सड़क। हादसे ने छीन ली मासूम की मुस्कान। परिवार में मातम। मधुबनी में दिल दहला देने वाला हादसा! 15 माह की मासूम की मौत, तीन घायल@मधुबनी देशज टाइम्स।
मधुबनी के कलुआही-बासोपट्टी मुख्य सड़क पर स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में 15 माह की बच्ची की मौत, तीन जख्मी
मधुबनी, देशज टाइम्स। कलुआही में बड़ा हादसा हुआ है। बीती रात कलुआही-बासोपट्टी मुख्य सड़क पर मोहम्मदपुर गांव के पास बड़े हादसे में मासूम की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में भीषण हादसा हुआ। इसमें पंद्रह माह की बच्ची नमीरा आसिफ की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा
भलनी निवासी मो. आज्जाद अपने तीन छोटे भाई-बहनों के साथ मलमल से कलुआही की ओर जा रहे थे। मोहम्मदपुर गांव की मस्जिद के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार 15 माह की नमीरा आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई।
सदर अस्पताल मधुबनी में जख्मियों का इलाज
घायल मो. आज्जाद, उनके भाई चार साल के शैयान आसिफ और छह साल के समीर आसिफ को स्थानीय लोगों ने कलुआही सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया।