बाकरगंज-लहेरियासराय-दरभंगा से प्रभास रंजन, देशज टाइम्स LIVE: राहुल हत्याकांड: स्वर्ण कारोबारी युवक की हत्या से आक्रोश। शव के साथ सड़क पर टेंट डालकर बैठे लोग।हत्या से उबाल, शव के साथ सड़क जाम। आक्रोशित भीड़ बोली – अपराधियों का एनकाउंटर चाहिए। इस मांग में मृतक राहुल के परिवार की महिलाएं भी सड़क पर बैठ गई हैं।
बाकरगंज में 500 से ज्यादा लोग शव के साथ सड़क पर बैठे, एनकाउंटर की मांग। राहुल की हत्या पर स्वर्ण व्यवसायियों का गुस्सा फूटा, बाजार को पूरे मोहल्ले ने किया बंद। लहेरियासराय में तनाव: हत्या के बाद शहर के कारोबारियों ने सड़क पर डाला डेरा।
दरभंगा में सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन, बाकरगंज में चार घंटे से जाम। व्यवसायियों का हंगामा, दरभंगा में पुलिस घिरी, एनकाउंटर की उठी मांग। हत्या के बाद दरभंगा में स्वर्ण कारोबारियों का बवाल, पूरे बाजार में सन्नाटा। बाकरगंज की सड़कों पर उमड़ा आक्रोश, पुलिस प्रशासन अलर्ट
दरभंगा ब्रेकिंग: युवक की हत्या के बाद बाकरगंज में बवाल, शव के साथ सड़क जाम
दरभंगा, देशज टाइम्स | लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज दारू भट्टी निवासी बबलू साह के 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की हत्या के बाद गुरुवार सुबह इलाके में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित लोगों ने शव के साथ मुख्य सड़क को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन से अपराधियों का एनकाउंटर करने की मांग की।
Darbhanga BREAKING अपराधियों का ‘ तांडव ‘, 25 साल के ज्वेलरी दुकानदार की गोली मारकर हत्या
Darbhanga में अपराधियों का ‘ तांडव ‘, 25 साल के ज्वेलरी दुकानदार की गोली मारकर हत्या
स्वर्ण व्यवसायियों ने बंद कराया बाजार
हत्या के विरोध में मोहल्ले और शहर के स्वर्ण कारोबारियों ने मुख्य सड़क पर टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया। आक्रोशित व्यवसायियों ने पूरे बाकरगंज को स्वत: बंद कर दिया है। खबर लिखे जाने तक विरोध प्रदर्शन करीब चार घंटे से जारी है।
लाश रखकर सड़क जाम
जैसे ही परिजन और मोहल्ले के लोग शव को लेकर दाह संस्कार के लिए निकले, लोगों ने मुख्य सड़क पर लाश रखकर जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि वारदात में शामिल अपराधियों का एनकाउंटर किया जाए। जाम स्थल पर लगभग 500 लोग, जिनमें मोहल्लेवासी और स्वर्ण व्यवसायी शामिल हैं, डटे हुए हैं।
प्रशासन की तैनाती
मौके पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार, एसडीओ विकास कुमार, लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार समेत कई थानों की पुलिस पहुंच चुकी है। प्रशासन लोगों को समझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आक्रोश बरकरार है।
वारदात की पृष्ठभूमि में ये हुआ-जानिए
मृतक राहुल कुमार का सोना-चांदी का दुकान एपीएम थाना क्षेत्र के बरह्मेत्रा चौक पर है। बुधवार रात दुकान बंद कर घर लौटते समय अपराधियों ने उसे निजी स्कूल के पास गोली मार दी थी। इससे आक्राेशित लोगों ने गुरुवार सुबह बाकरगंज में जमकर हंगामा करते हुए शव के साथ मुख्य सड़क को बाधित कर दिया है। मुख्य सड़क पर टैंट लगाकर मोहल्ले और पूरे शहर के स्वर्ण कारोबारियों ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की एनकाउंटर की मांग रख दी है। हत्या से आक्रोशित व्यवसायियों ने पूरे बाकरगंज को बंद जो स्वत: है, के साथ विरोध दर्ज कर रहे हैं।