Muzaffarpur Tragedy: मुजफ्फरपुर में खौफनाक घटना: मां ने बेटों संग लगाई नदी में छलांग, दोनों मासूम लापता। जमीनी विवाद से परेशान मां ने उठाया दर्दनाक कदम, दोनों बच्चों को लेकर कूदी नदी में। बूढ़ी गंडक में कूदी महिला, ग्रामीणों ने बचाया; बेटे तेज धारा में बह गए। जमीनी विवाद का खौफनाक अंजाम – मां ने मासूम बेटों को भी दी मौत की ओर धकेल। मासूमों की तलाश में जुटी SDRF, मां का रो-रोकर बुरा हाल।@मुजफ्फरपुर देशज टाइम्स।
Muzaffarpur Tragedy | महिला ने दोनों बेटों संग लगाई नदी में छलांग, बच्चे लापता
मुजफ्फरपुर, देशज टाइम्स: जिले के पियर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। सिमरा गांव निवासी नीलम देवी ने अपने दोनों मासूम बेटों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी।
Muzaffarpur Tragedy | महिला को ग्रामीणों ने बचाया, बच्चे लापता
स्थानीय लोगों ने नीलम देवी को किसी तरह नदी से बाहर निकाल लिया। हालांकि, दोनों बेटे नदी की तेज धारा में बह गए। ग्रामीणों और पुलिस की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम बच्चों की लगातार तलाश कर रही है। अब तक दोनों बच्चों का कोई पता नहीं चल सका है।
Muzaffarpur Tragedy | जमीनी विवाद बना वजह
मिली जानकारी के अनुसार, नीलम देवी जमीनी विवाद को लेकर काफी तनाव में थीं। इसी तनाव के कारण उन्होंने यह खौफनाक कदम उठा लिया। बच्चों के बह जाने से पूरे इलाके में माहौल गमगीन हो गया है। घटना के बाद मां नीलम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।