समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव! हत्या और 7 लाख की लूट। दुकानदार की गोली मारकर हत्या, फाइनेंस कंपनी से 7 लाख की लूट। हसनपुर और नगर थाना क्षेत्र में दो खौफनाक वारदातें: हत्या और 7 लाख की लूट से सहमा समस्तीपुर।@समस्तीपुर, देशज टाइम्स:
हथियार लहराते अपराधी फरार। सीही चौक पर दुकानदार की हत्या। दुकान बंद कर लौट रहे युवक को अपराधियों ने गोलियों से भूना, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव। फाइनेंस कंपनी कर्मचारियों से दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पुलिस जांच में जुटी। समस्तीपुर के बाजार में हथियारबंद बदमाशों ने मचाई दहशत, लोगों में भय का माहौल। हसनपुर और नगर थाना में अपराधियों की दोहरी वारदात, पुलिस ने कसी सुरक्षा।@समस्तीपुर, देशज टाइम्स:
Samastipur: हत्या- लूट की 2 वारदातों से इलाके में सनसनी
समस्तीपुर, देशज टाइम्स: जिले के हसनपुर और नगर थाना क्षेत्र में बीती रात अपराधियों की दो खौफनाक वारदातों ने इलाके में सनसनी फैला दी।
1. हसनपुर में दुकानदार की हत्या
पिरोना गांव निवासी सुरेंद्र कुमार (30) बुधवार रात अपनी जेनरल स्टोर दुकान सीही चौक बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान अहिलवार सीही गांव में अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को समस्तीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।
2. नगर थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी कर्मचारियों से लूट
शहर के सरोजनी गली स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी करीब सात लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर कर्मचारियों से रुपये लूट लिए। लूट के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों घटनाओं में संलग्न अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।