दरभंगा (CM Nitish Kumar in Darbhanga)। मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार 26 सितम्बर 2025 को दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत मिथिला शोध संस्थान और नेहरा थाना अंतर्गत ग्राम राघोपुर में परिभ्रमण करेंगे।
इसे लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को विस्तृत ब्रीफिंग दी।
सुरक्षा व गश्ती व्यवस्था
पुलिस उपाधीक्षक, रक्षित पुलिस केंद्र दरभंगा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल एवं रूट लाइनिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी वितंतु पर्यवेक्षक दरभंगा से समन्वय कर आवश्यक संसाधन प्राप्त करेंगे।
नगर, लहेरियासराय, मब्बी, विश्वविद्यालय, सदर, बहादुरपुर, कोतवाली, बेंता, मनीगाछी, नेहरा, सकतपुर, बहेरा, भालपट्टी और सोनेकी थाना क्षेत्रों से एक-एक पुलिस पदाधिकारी अपने वाहन के साथ सघन गश्ती करेंगे।
सभी पुलिस पदाधिकारी अवांछनीय तत्वों पर निगरानी रखेंगे ताकि किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था या सुरक्षा संबंधी समस्या उत्पन्न न हो।
क्यूआरटी दल (Quick Response Team) की प्रतिनियुक्ति मिथिला शोध संस्थान और ग्राम राघोपुर, दोनों कार्यक्रम स्थलों पर की जाएगी।
जिलाधिकारी के निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समय पर अपने स्थल पर पहुंचें और सुरक्षा, विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम समाप्ति के बाद वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार ही स्थल छोड़ें। सभी को पूरी तरह सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया।
CM Nitish Kumar करेंगे 143 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
मुख्यमंत्री 3463 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से 94 विकासात्मक योजनाओं और 465 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से 51 सिंचाई, भवन एवं विकास संबंधी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
साथ ही 47 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से सिंचाई, भवन, विद्युत एवं विकास संबंधी 32 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।