कुशेश्वरस्थान पूर्वी | सीएचसी कुशेश्वरस्थान में विगत दो महीने से चल रहे मुफ्त आंख जांच कार्यक्रम के तहत गुरुवार को चश्मा वितरण कार्य प्रारंभ किया गया।
प्रथम दिन कुल 100 लोगों को आंखों की जांच के बाद उनके लिए उपयुक्त चश्मा मुफ्त प्रदान किया गया।
कार्यक्रम और उपलब्धियां
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सोहराब ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने नेत्र चिकित्सा सहायक पंकज कुमार पंडित और नेत्र तकनीशियन प्रिंस कुमार सिंह को दो माह पूर्व नियुक्त किया था।
तब से सीएचसी में मुफ्त आंख जांच और उपचार किया जा रहा है।
इस दौरान कुल 400 लोगों की आंखों की जांच की जा चुकी है।
विभाग से 300 चश्मों की आपूर्ति की गई, जिनमें से 100 का वितरण प्रथम दिन किया गया।
उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सोहराब, स्वास्थ्य प्रबंधक लोकेश कुमार, डॉ. राजेश, नेत्र चिकित्सा सहायक पंकज कुमार पंडित, नेत्र तकनीशियन प्रिंस कुमार सिंह और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।