जाले | जोगियारा पंचायत के वार्ड एक सोनदही टोला निवासी दिनेश प्रसाद सिंह और अमरेन्द्र कुमार सिंह गुरुवार को घायल अवस्था में सीएचसी लाए गए। मौके पर तैनात चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर उन्हें भर्ती किया गया।
घायल अमरेन्द्र कुमार ने बताया
वार्ड निवासी दिनेश सिंह और उनके पड़ोसी शिवशंकर सिंह के बीच पुराने जमीन विवाद को लेकर पंचायत बुलाई गई थी।
पंचायत में जोगियारा और आसपास के लगभग दो दर्जन पंच मौजूद थे।
इसी दौरान शिवशंकर सिंह के पुत्र शिवम सिंह भी लाठी-डंडा भांजते हुए दिनेश सिंह पर हमला कर दिया।
दिनेश का बचाव करने पर अमरेन्द्र कुमार पर भी हमला हुआ और वे बेहोश होकर गिर गए।
विवादित जमीन पर लगा हुआ है 144
विवादित जमीन पर 144 भी लगा हुआ है।
शिवशंकर सिंह के पुत्र आए दिन गाली-गलौज और मारपीट करते हुए दिनेश सिंह के घर में घुसते रहे हैं।
दिनेश सिंह ने 23 सितंबर को थाना में आवेदन देकर मामले की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
पुलिस की ‘ निष्क्रियता ‘
पुलिस की निष्क्रियता से शिवशंकर सिंह और उसके पुत्रों का हौसला बढ़ा और पंचायत में मारपीट की नौबत आ गई।
अब घायल व्यक्ति उपचाररत हैं और मामले की जांच जारी है।