प्रभाष रंजन, दरभंगा | बहादुरपुर थाना क्षेत्र के लहेरियासराय ट्रैक पॉइंट के पास शुक्रवार दोपहर अपराधियों ने दिनदहाड़े सैलून संचालक कुंदन पासवान पर हमला किया।
सिर पर नकली बंदूक के बट से हमला
अपराधियों ने रंगदारी की मांग करते हुए कुंदन के सिर पर पिस्तौल के बट से प्रहार किया।
कुंदन गंभीर रूप से घायल हो गए और स्थानीय लोगों ने उन्हें बहादुरपुर अस्पताल पहुँचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
बदमाश पिस्तौल फेंककर मौके से फरार हो गए। जांच में पिस्तौल नकली निकली।
थानाध्यक्ष पुष्प लता ने बताया
घटना की सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और नकली पिस्तौल को जप्त किया।
थानाध्यक्ष पुष्प लता ने बताया कि मामले की तहकीकात और छापामारी जारी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं।