आंचल कुमारी, कमतौल | नगर पंचायत कमतौल अहियारी के पुरवारी मुहल्ला निवासी सियाराम प्रसाद के खाते से साइबर अपराधियों ने 66 हजार रुपये की ठगी कर ली। अपराधियों ने बिजली बिल रिफंड देने का झांसा देकर रकम निकाल लिया।
कैसे हुई ठगी?
घटना 10 सितंबर दोपहर 12 बजे की है।
पीड़ित के मोबाइल पर कॉल आया और खुद को बिजली विभाग का एसडीओ बताया।
कहा गया कि आपके द्वारा भुगतान किए गए बिजली बिल का रिफंड जारी किया जा रहा है।
इसके बाद पीड़ित को खाता बैलेंस चेक करने को कहा गया, उसी दौरान मोबाइल हैक कर लिया गया।
अगले दिन 11 सितंबर को चार बार में 66 हजार रुपये खाते से निकाल लिए गए।
कार्रवाई
पीड़ित ने तत्काल घटना की जानकारी 1930 साइबर हेल्पलाइन पर दर्ज कराई।
साथ ही थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।