मुजफ्फरपुर शूटआउट: मुजफ्फरपुर में खौफनाक वारदात: घर पूछने के बाद महिला पर ताबड़तोड़ फायरिंग। “ये किसका घर है?”… सवाल पूछा और चला दी गोली, महिला गंभीर। मुजफ्फरपुर दहला: घर के बरामदे में बैठी महिला को अपराधियों ने मारी गोली। पड़ोसियों के सामने चली गोलियां! महिला पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक। सरैया में हड़कंप: बाइक सवार बदमाशों ने महिला पर की ताबड़तोड़ फायरिंग।@मुजफ्फरपुर देशज टाइम्स।
Muzaffarpur ShootOut: मोबाइल दुकानदार की पत्नी को बच्चों के सामने बनाया निशाना
मुजफ्फरपुर क्राइम स्टोरी: नाम पूछा और पिस्टल निकाल कर दाग दी गोली। गोलियों की गूंज से कांपा गांव! बच्चों के सामने खून-खराबा: मां को गोली मार भाग निकले बदमाश। सरैया में सनसनी: काले कपड़ों में आए दो युवकों ने बरामदे में बैठी महिला पर चलाई गोली। मोबाइल दुकानदार की पत्नी को बदमाशों ने बनाया निशाना, हालत गंभीर@मुजफ्फरपुर देशज टाइम्स।
Muzaffarpur ShootOut: महिला से घर पूछकर अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
वारदात की पूरी घटना
@मुजफ्फरपुर देशज टाइम्स। मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के मनिकपुर गांव में गुरुवार देर शाम अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी। महिला चांदनी देवी रोज की तरह घर के बरामदे में बैठी थीं।
इसी दौरान बाइक से दो युवक पहुंचे और पूछे कि यह किसका घर है। चांदनी देवी ने जैसे ही जवाब दिया, उनमें से एक ने कमर से पिस्टल निकाला और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली गले के पास लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ीं। ग्रामीणों की मदद से उन्हें आनन-फानन में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर बनी हुई है।
अचानक हुई इस वारदात से पूरा परिवार सदमे में
घायल महिला चांदनी देवी गृहिणी हैं। पति अजय राय सरैया बाजार में मोबाइल की दुकान चलाते हैं। परिवार में दो बेटे हैं, बड़ा बेटा 8 साल का और छोटा बेटा 6 साल का है। अचानक हुई इस वारदात से पूरा परिवार सदमे में है और मानसिक रूप से बेहद परेशान है।
यह हमला समझ से परे…अपराधी हथियार लहराते भाग निकले
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले। होश में आने के बाद चांदनी देवी ने पुलिस को बताया कि हमलावर दोनों युवक काले कपड़े पहने थे, उम्र 25 से 30 साल रही होगी। पति अजय राय ने कहा कि परिवार की किसी से दुश्मनी नहीं है और यह हमला समझ से परे है।
ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और लगातार छापेमारी हो रही है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। दावा किया गया है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।