जाले | अंचल के पूर्व अंचलाधिकारी (सीओ) राकेश कुमार को निलंबन से मुक्त कर दिया गया है। साथ ही उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश मिला है। निलंबन अवधि को भी पूर्ण कार्य अवधि माना जाएगा।
समाप्त कर दिया गया है…निलंबन
राज्यपाल के आदेश पर सचिव सह निदेशक चकबंदी राकेश कुमार ने 22 सितंबर को आदेश निर्गत किया।
पत्र में उल्लेख है कि अनुशासनिक प्राधिकार के अनुसार पूर्व सीओ के विरुद्ध लगे आरोपों को संचिकास्त करते हुए निलंबन समाप्त कर दिया गया है।
पूर्व सीओ राकेश कुमार ने बताया
पूर्व सीओ राकेश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि वे शुक्रवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मुख्यालय में अपना योगदान समर्पित करेंगे।
आरोप अवैध दाखिल-खारिज…और कार्रवाई
पूर्व सीओ के विरुद्ध जिला पदाधिकारी द्वारा विहित प्रपत्र में आरोप पत्र गठित कर विभाग को भेजा गया था।
आरोप पत्र में उनके खिलाफ गंभीर आरोप दर्ज थे, जिनमें शामिल थे:
सरकारी भूमि का अवैध दाखिल-खारिज
पद का दुरुपयोग
उच्चाधिकारियों के नाम पर अवैध उगाही