जाले | पंचायत स्थित सभी वसुधा केंद्र और सीएचसी पर अब ऑनलाइन माध्यम से भूमि मापी, परिमार्जन, एसएमएस अलर्ट, भू-स्वामित्व प्रमाणपत्र (एलपीसी) और अन्य सेवाएं उपलब्ध कर दी गई हैं।
ऑनलाइन सुविधा का उद्देश्य
राज्य के सभी अंचलों में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव के निर्देशानुसार ये सेवाएं शुरू की गई हैं।
अब रैयतों को अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा।
उपलब्ध सेवाएं
भूमि मापी और परिमार्जन
भू-स्वामित्व प्रमाणपत्र (एलपीसी)
भू-लगान और दाखिल-खारिज आवेदन
ऑनलाइन आवेदन और SMS अलर्ट
ऑनलाइन पंजी एवं राजस्व अभिलेखों की देखरेख
शुल्क व्यवस्था
राजस्व न्यायालय में वाद दायर करने के लिए प्रति आवेदन 40 रुपए
भू अभिलेख पोर्टल से अभिप्रमाणित दस्तावेज प्राप्त करने के लिए प्रति दस्तावेज 20 रुपए
प्रभारी सीओ वत्सांक ने बताया —
पंचायतों के वसुधा केंद्र और सीएचसी को इन सेवाओं के लिए प्राधिकृत कर दिया गया है, जिससे जनता को अब सुविधाजनक और तेज़ सेवा मिलेगी।