दरभंगा की सिमरी पुलिस का बड़ा खुलासा: 1477 लीटर विदेशी शराब जब्त, 1 ट्रक जब्त। अवैध शराब निर्माण और तस्करी पर सिमरी पुलिस की सख्त और बड़ी कार्रवाई। सिमरी थाना ने रात्री गश्ती में पकड़ा भारी शराब तस्करी का ट्रक।
सिमरी थाना क्षेत्र, विरदीपुर मोड़ के पास
1 ट्रक में 1477 लीटर विदेशी शराब बरामद। दरभंगा में अवैध शराब पर अंकुश के बीच सिमरी पुलिस की रात में बड़ी कार्रवाई। भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त। शराब तस्करी का भंडाफोड़। पुलिस ने टीपर ट्रक को किया जब्त।
सिमरी थाना क्षेत्र, विरदीपुर मोड़ के पास
अवैध शराब निर्माण, भंडारण, सेवन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सतर्क। रात्रि गश्ती के दौरान सिमरी थाना क्षेत्र, विरदीपुर मोड़ के पास से 1 टीपर ट्रक के साथ कुल 1477.44 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई।
पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार को रोकने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार जारी रहेगी।