दरभंगा के शाहगंज से बेंता चौक तक की सड़क की बदहाल स्थिति में है। यहां अतिक्रमण हटाने की मांग पीएम तक पहुंच गई है। जनता परेशान है। 22 नम्बर रेलवे गुमती तक की सड़क पर कीचड़ और अतिक्रमण, आवेदन पीएम और मुख्यमंत्री तक। @दरभंगा, देशज टाइम्स।
दरभंगा के नागरिकों ने प्रधानमंत्री से की सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। बेंता चौक से शाहगंज तक की सड़क पर अतिक्रमण, नव निर्माण से पहले सफाई की अपील की है। सड़क पर जर्जर हालत, बालू-स्टोनचिप्स से अतिक्रमण बढ़ा है। जनता को भारी नुकसानहो रहा है।
दरभंगा में पैदल चलना भी मुश्किल है। नागरिकों ने सड़क अतिक्रमण हटाने की मांग अधिकारियों तक पहुंचाई। शाहगंज त्रिमुहानी से 22 नम्बर रेलवे गुमती तक की सड़क का जनता ने किया और मांगा पीएम से समाधान। नगर निगम और अंचल अधिकारी की लापरवाही, सड़क पर अतिक्रमण जारी, आवेदक ने स्मारपत्र भेजा।
कीचड़ और अतिक्रमण से जनता परेशान, दरभंगा की सड़क सुधार की मांग मुख्यमंत्री और पीएम तक। जनहित में सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की अपील, दरभंगा के नागरिकों ने उठाया मुद्दा@दरभंगा देशज टाइम्स। पढ़िए पूरी खबर@दरभंगा, देशज टाइम्स।
दरभंगा में 22 नम्बर रेलवे गुमती से शाहगंज-बेंता चौक सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग
दरभंगा, देशज टाइम्स। शाहगंज निवासी विजय पूर्वे ने 22 नम्बर रेलवे गुमती से शाहगंज होते हुए बेंता चौक तक की जर्जर सड़क को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की मांग भारत के प्रधानमंत्री से की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी शिकायत की प्रतिलिपि बिहार के मुख्यमंत्री, प्रमंडल आयुक्त दरभंगा, जिला दंडाधिकारी दरभंगा, अनुमंडल दंडाधिकारी सदर, अंचल अधिकारी बहादुरपुर और नगर आयुक्त दरभंगा नगर निगम को भी भेजी है।
आवेदक ने बताया कि सड़क के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में अतिक्रमणकारियों ने पक्की दीवारें बनाकर कब्जा कर लिया है। वहीं नव निर्माण के नाम पर बालू और स्टोनचिप्स का ढेर डालकर सड़क को और अधिक अवरुद्ध कर दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना अतिक्रमण हटाए सड़क का पुनर्निर्माण कार्य कराने से संकरी सड़क पर वाहनों का गुजरना मुश्किल हो जाएगा।
पूर्वे ने बताया कि पहले नगर निगम के पूर्व आयुक्त ने प्रमंडलीय आयुक्त को गलत प्रतिवेदन दिया था कि सड़क अतिक्रमण मुक्त कर दी गई है। इसके बावजूद डीएम के आदेश के बावजूद सड़क से अतिक्रमण हटाया नहीं गया। आवेदक ने जनवरी 2025 में भी जिलाधिकारी और अंचल अधिकारी को आवेदन देकर जनहित में कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।
उन्होंने कहा कि सड़क की वर्तमान हालत बेहद खराब है। कीचड़ और अवरोध के कारण अधिवक्ताओं और आम नागरिकों को कठिनाई होती है। शाहगंज त्रिमुहानी दुर्गापूजा स्थल से 22 नम्बर रेलवे गुमती तक सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं है।