जाले, देशज टाइम्स: शारदीय नवरात्रा के अवसर पर मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार योजना के तहत 10 हजार रुपए का पहला किश्त मिलने से जीविका दीदियों की खुशी दोगुनी हो गई।
बैंक और CSC केन्द्रों पर भीड़
रुपया प्राप्ति के लिए शनिवार को बैंक बंद होने के बावजूद CSC केन्द्रों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ी। खाता में पैसा आने पर कई दीदियों ने खुशी जताई और बताया कि इस राशि से नवरात्रा, दीपावली और छठ महापर्व बेहतर ढंग से मनाया जाएगा। वहीं, कुछ दीदियों का चेहरा उदास रहा, जो अभी तक भुगतान से बंचित थीं।
राशि वितरण का विवरण
प्रखंड क्षेत्र में कुल 36 हजार जीविका दीदियां हैं। प्रथम चरण में 21,379 जीविका दीदियों के खातों में दस हजार रुपए ट्रांसफर किए गए। बचे हुए लगभग 15 हजार दीदियों के खाते में राशि तीसरे अक्टूबर को जाएगी।
योजना का उद्देश्य और आगे की प्रक्रिया
सरकार सभी दीदियों को स्वरोजगार के लिए 10 हजार रुपए प्रदान कर रही है। कुछ दिनों बाद उनका सर्वेक्षण कर देखा जाएगा कि जिनका रोजगार सफलतापूर्वक चल रहा है, उन्हें रोजगार विस्तार के लिए अतिरिक्त दो लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। बीपीएम देवदत्त ने बताया कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की एक महत्वपूर्ण पहल है।