बिरौल में पुलिस का बड़ा अभियान, 10 अपराधी गिरफ्तार—पुष्पा कुमारी हत्याकांड के नामजद आरोपी भी शामिल। पुलिस ने दहेज हत्या में शामिल 3 नामजद आरोपियों सहित 10 अपराधगर्द को जेल भेजा। पुष्पा कुमारी हत्याकांड: ससुराल के 3 आरोपी फरार, पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी। दहेज हत्या मामले में गिरफ्तारी का बड़ा ऑपरेशन, फरार आरोपियों की तलाश जारी। पुलिस ने नेउरी और भंता गांव के फरार आरोपियों को भी दबोचा। पुष्पा कुमारी के पिता बोले—ससुराल वालों ने बेटी की हत्या की थी। दहेज हत्या और मारपीट के आरोपी अब न्याय के कठघरे में@आरती शंकर, देशज टाइम्स बिरौल -दरभंगा।
बिरौल पुलिस ने 10 अपराधगर्दों को जेल भेजकर हत्या और मारपीट के मामलों में लिया कड़ा कदम। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की जगह-जगह छापेमारी जारी। पढ़िए खबर विस्तार से
बिरौल पुलिस की छापेमारी में 10 अपराधगर्दों समेत पुष्पा हत्याकांड के 3 नामजद आरोपी भी गिरफ्तार
बिरौल, देशज टाइम्स | थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से चलाए गए धड़-पकड़ अभियान के दौरान दस अपराधगर्द को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
पुष्पा कुमारी हत्याकांड के नामजद आरोपी: मृतिका के ससुर कुमार साहू, मृतिका के भैसूर त्रिवेणी साहु, मृतिका की सास जयमाला देवी समेत अन्य मामलों में फरार चल रहे आरोपी: नेउरी गांव के लझ्मण साहु और आशीव साहु, भंता गांव के मोती पासवान, अमन कुमार पासवान, नथुनी पासवान, अकबरपुर बेंक गांव के राजकिशोर मुखिया
पुष्पा कुमारी हत्याकांड में त्वरित एक्शन
शिक्षिका पुष्पा कुमारी को दहेज के लिए ससुराल वालों ने 27 सितंबर को हत्या कर खेत में फेंक दिया था। मृतका के पिता, प्रमोद साहू (भिंदुआ, कुशेश्वरस्थान), ने छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
थाना अध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया
पुलिस ने फरार आरोपी पुष्पा के पति प्रमोद प्रसाद समेत अन्य की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी रखी है। थाना अध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि फरार आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।