Muzaffarpur के गायघाट में भीषण हादसा | Durga Puja पर Patna से घर लौट रहे Gaighat के दो सगे भाइयों की मौत| मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने ली दो सगे भाइयों की जान, गायघाट के गांव में पसरा मातम।@गायघाट देशज टाइम्स
दुर्गा पूजा की तैयारी मातम में बदली, सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत पटना से लौट रहे थे दो सगे भाई, भयावह हादसे में दोनों की मौके पर मौत। दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट, फॉर्च्यूनर की टक्कर से बाइक सवार भाइयों की मौत। सोनबरसा रोड पर भीषण हादसा, पलभर में उजड़ गया एक परिवार।@गायघाट देशज टाइम्स
पटना से लौट रहे दो भाई नहीं पहुंचे घर, सड़क हादसे ने हमेशा के लिए कर दिया जुदा। घर निर्माण से जुड़े थे दोनों भाई, अब परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़। फॉर्च्यूनर ने बाइक को मारी जबरदस्त टक्कर, भाई की लाश पर भाई गिरा। हादसे में दो बेटों को खोकर बेसुध हुआ परिवार, दुर्गा पूजा की रौनक मातम में तब्दील।@गायघाट देशज टाइम्स
दुर्गापूजा पर पटना से मुजफ्फरपुर के गायघाट अपने घर लौट रहे 2 सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत
मुजफ्फरपुर@गायघाट देशज टाइम्स | गायघाट थाना क्षेत्र के पूर्वी टोला निवासी दो सगे भाइयों की रविवार देर शाम सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान मिथिलेश कुमार (25 वर्ष) और विकास कुमार (40 वर्ष) के रूप में हुई है।
हादसे का विवरण
दोनों भाई पटना से दुर्गा पूजा पर अपने गांव लौट रहे थे। सोनबरसा रोड पर उनकी बाइक को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।हादसे के बाद फॉर्च्यूनर चालक वाहन समेत फरार हो गया।
परिवार में कोहराम
मृतक भाई घर निर्माण कार्य से जुड़े हुए थे। जिस घर में दुर्गा पूजा की तैयारी चल रही थी, वहां मौत की खबर से मातम छा गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव और आसपास में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस ने कहा कि वाहन चालक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।