बिहार में दुर्गा पूजा पर सख्त नियम, बिना लाइसेंस मूर्ति विसर्जन पर बैन। अबकी बार दुर्गा पूजा में डीजे साउंड पूरी तरह प्रतिबंधित, तोड़ने पर जेल। पूजा पंडालों के लिए बड़ा आदेश: रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर सख्त मना।@पटना,देशज टाइम्स।
लाउडस्पीकर से मचाया हंगामा तो 3 साल जेल
चुनावी साल में दुर्गा पूजा पर प्रशासन अलर्ट, जुलूस के लिए अनिवार्य लाइसेंस। दुर्गा पूजा में लाउडस्पीकर से मचाया हंगामा तो होगी तीन साल की जेल। डीजे नहीं, भजन ही बजेगा… बिहार पुलिस ने पूजा को लेकर जारी किए कड़े निर्देश। दुर्गा मां के पट खुले, भक्त उमड़े, लेकिन प्रशासन की चाक-चौबंद तैयारी।@पटना,देशज टाइम्स।
बिहार में दुर्गापूजा: कड़ी सुरक्षा- सख्त नियम
पटना, देशज टाइम्स | बिहार में दुर्गा पूजा त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक स्तर पर व्यवस्था की है। इस बार विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं, जिसके मद्देनजर पूजा और आने वाले सभी पर्व-त्योहारों को लेकर चौकसी और सख्ती बढ़ा दी गई है।
विसर्जन और जुलूस पर नियम
बिना लाइसेंस के मूर्ति विसर्जन और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। हर आयोजन की जानकारी पहले से प्रशासन को देनी होगी।
डीजे और लाउडस्पीकर पर रोक
पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि डीजे बजाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। पंडालों में लाउडस्पीकर केवल निर्धारित डेसिबल सीमा तक ही बजाए जा सकेंगे। रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं होगी। नियम तोड़ने पर तीन साल तक की जेल हो सकती है।
माहौल और तैयारी
जगह-जगह देवी-देवताओं के पंडाल सजाए गए हैं और भक्ति-भजन की गूंज सुनाई दे रही है। आज से मां दुर्गा के पट खोल दिए जाएंगे, सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी।
सरकार और प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी।