प्रभास रंजन, दरभंगा देशज टाइम्स। दरभंगा के एक मोटरसाइकिल एजेंसी में दो महिलाओं पर बरसाई बेरहमी, दांत काटकर घायल किया। बहादुरपुर थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ मारपीट। जाति सूचक गाली देने का मामला दर्ज।
महिलाओं को काम से रोकने के लिए हुई जबरदस्त मारपीट, एसएसी-एसटी थाना में मामला दर्ज। दांत काट कर घायल: दरभंगा की दो महिलाओं पर हमला, थाने में केस दर्ज।मोटरसाइकिल एजेंसी में साफ-सफाई कर रही महिलाओं के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला। दरभंगा में विवादित जमीन को लेकर महिलाओं पर हमला, एसटी/एसएसी थाना में मामला दर्ज।
बहादुरपुर की दो महिलाओं के साथ जातिगत अपमान और हिंसा, पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मोटरसाइकिल एजेंसी में हुई हिंसक घटना: महिलाओं पर हमला, दांत चोटिल। दरभंगा में महिलाओं के अधिकारों पर हमला, थाने में केस दर्ज। दो महिलाओं को काम करने से रोका और हमला किया, दांत भी काटे गए। पढ़िए खबर विस्तार से
बहादुरपुर में मोटरसाइकिल एजेंसी में महिलाओं के साथ अभद्रता, मारपीट, दांत काटकर किया घायल
दरभंगा/देशज टाइम्स | बहादुरपुर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल एजेंसी में सफाई का काम करने गई दो महिलाओं के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया। आरोप है कि महिलाओं को जाति सूचक गाली देकर और दांत काटकर घायल किया गया।
घटना का विवरण
पीड़िता प्रमीला देवी, स्व. मदन सदा की पत्नी और सीमा मुसहरी निवासी, सोमवार को एजेंसी में नियमित सफाई के लिए गई थी। एजेंसी में मौजूद मयंक मीत और उसकी तीन बहनें ने महिलाओं को कार्य करने से रोका और विवादित जमीन का हवाला देते हुए हमला किया। इस दौरान प्रमीला देवी और उनके साथ गई निर्मला देवी दोनों घायल हो गईं।
बहादुरपुर थाना के थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया
बहादुरपुर थाना के थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि प्रमीला देवी के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों के खिलाफ जांच और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।