Darbhanga के Simri police की Crime Control Map कर दी City SP Ashok Kumar ने तैयार। जहां, दरभंगा एसपी की सख्त चेतावनी –के बाद दरभंगा में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सिमरी पुलिस अलर्ट में आ गई है। सिमरी थाना में विशेष समीक्षा बैठक में चुनाव से पहले दरभंगा पुलिस की सख्ती यही है, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी होगी। लंबित केसों पर तेज कार्रवाई होगी, गश्ती बढ़ाने के आदेश मिले हैं। वारंट और कुर्की के बीच अपराधियों पर नकेल कसा जाएगा। इसको लेकर सिमरी पुलिस का एक्शन प्लान बनकर तैयार हो गया है।@सिंहवाड़ा- दरभंगा, देशज टाइम्स |
सिमरी थाना में लंबित मामलों की समीक्षा, पुलिस को मिले विशेष निर्देश
सिंहवाड़ा- दरभंगा, देशज टाइम्स | नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने सोमवार को सिमरी थाना में आगामी विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर बैठक की। इस दौरान थाना के सभी अनुसंधानकर्ताओं और थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
लंबित मामलों की समीक्षा
बैठक में थाना क्षेत्र के सभी लंबित मामलों की समीक्षा की गई। नगर पुलिस अधीक्षक ने अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिया कि—
सभी कांडों का त्वरित गति से निष्पादन किया जाए। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय से वारंट/कुर्की प्राप्त कर कार्रवाई की जाए।
अनुसंधान गुणवत्तापूर्ण और निष्पक्ष हो। सभी कांडों की दैनिकी और पंजी अद्यतन रखी जाए। माह में निष्पादित किए जाने वाले कांडों को चिह्नित कर समय पर निपटाया जाए।
चुनाव पर विशेष फोकस
नगर पुलिस अधीक्षक ने थाना क्षेत्र में सघन गश्ती करने का भी निर्देश दिया। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव-2025 को देखते हुए सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।