विजयादशमी पर JDU का वार: लालू यादव बने ‘रावण’, जनता बनी राम! लालू के 10 सिर! अपराध-भ्रष्टाचार पर JDU का बड़ा सियासी हमला। JDU ने शेयर किया लालू का AI Video: ‘बिहार की जनता करेगी रावण का वध’@चुनावी कांव-कांव देशज टाइम्स पॉलिटिकल डेस्क।
लालू यादव = रावण? JDU का चुनावी तीर हुआ वायरल। भ्रष्टाचार, अपराध, लूट… लालू के सिर पर JDU का सियासी निशाना। विजयादशमी पर सियासी रावण दहन: लालू पर JDU का डिजिटल प्रहार@चुनावी कांव-कांव देशज टाइम्स पॉलिटिकल डेस्क।
JDU का चुनावी मंत्र: बुराई हारेगी, जनता जीतेगी! AI वीडियो में लालू बने 10 सिर वाला रावण, ‘जनता के तीर से धराशायी’ चुनाव से पहले JDU का बड़ा दांव—लालू पर ‘रावण’ वाला हमला। त्योहार में सियासत: विजयादशमी पर JDU ने साधा लालू पर निशाना@चुनावी कांव-कांव देशज टाइम्स पॉलिटिकल डेस्क।
विजयादशमी पर जदयू का सियासी वार, लालू यादव को रावण दिखाते एआई वीडियो ने मचाई हलचल
@चुनावी कांव-कांव देशज टाइम्स पॉलिटिकल डेस्क।| बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है। विजयादशमी के मौके पर जदयू ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला बोला है। पार्टी की ओर से जारी किए गए एक एआई वीडियो में लालू यादव को रावण की तरह दर्शाया गया है, जिसमें उनके 10 सिर दिखाए गए हैं।
वीडियो का कंटेंट
लालू यादव के 10 सिर पर लिखे गए शब्द: अपराध, लूट, भ्रष्टाचार, छिनतई, रंगदारी, जातीय हिंसा, हत्या, अपहरण और बलात्कार। विजुअल में लालू यादव हंसते हुए नजर आते हैं। इसके बाद बिहार की जनता रूपी राम उन पर तीर चला देती है। वीडियो के अंत में संदेश: “बुराई की हमेशा हार होती है।”
इस विजयादशमी पर बिहार की जनता बुराई का समूल नाश कर देगी।
बुराई हमेशा हारती आई है; इस बार भी हार होगी।
जीत बिहार की होगी, जीत बिहार की जनता की होगी।#Vijayadashami #BiharJeetega #BiharKiJanataKiJeet pic.twitter.com/LH6sLOzmnb— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 2, 2025
प्रतीक और संदेश
लालू यादव के गले में लालटेन की माला दिखाई गई है, जिसे जनता के तीर से ध्वस्त होते हुए दिखाया गया है। जदयू का सीधा संदेश – इस बार भी जीत बिहार की जनता की होगी।
सियासी पारा चढ़ा
इस वीडियो के सामने आते ही राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। भाजपा और कांग्रेस पहले से ही हमलावर हैं, वहीं अब जदयू ने भी राजद पर प्रतीकात्मक हमला बोलकर चुनावी माहौल गरमा दिया है।