दरभंगा। आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार और बिहार मौसम सेवा केन्द्र, पटना ने 04 अक्टूबर से 06 अक्टूबर तक दरभंगा जिले में भारी वर्षा, वज्रपात (बिजली गिरना) और 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान की आशंका जताई है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है।
नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका
अपर समाहर्त्ता (आपदा प्रबंधन) सलीम अख्तर ने बताया कि अगले तीन दिनों में कमला, बागमती, अधवारा समूह, खिरोई और कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि हो सकती है।
साथ ही जलजमाव और फ्लैश फ्लड (Flash Flood) की स्थिति भी बन सकती है।
दरभंगा प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।
अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।
पेड़, बिजली के खंभे या कमजोर ढांचे के नीचे शरण न लें।
तटबंध क्षेत्र के निचले इलाकों के लोग ऊंचे स्थानों पर चले जाएं।
वर्षा और वज्रपात के समय खुले खेतों में कृषि कार्य न करें।
बच्चों को नदी, तालाब, नहर या अन्य जलस्त्रोतों से दूर रखें।
पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें और खुले में न बांधें।
किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संबंधित अंचलाधिकारी या थाना को सूचित करें।
आपातकालीन संपर्क नंबर
जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र (दरभंगा): 06272-245055
मोबाइल नंबर: 9431688118
“आपदा नहीं होगी भारी, यदि पूरी हो तैयारी।”