जाले | माता दुर्गा की भव्य विसर्जन यात्रा श्रद्धा और हर्षोल्लास के बीच सम्पन्न हुई। इस पावन अवसर पर बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री एवं विधायक जीवेश कुमार अपनी पत्नी के साथ यात्रा में शामिल हुए।
अपने माथे पर झिझिया रखकर किया नृत्य
विसर्जन यात्रा में मिथिला की समृद्ध लोक परंपरा झिझिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति हुई। मंत्री जीवेश कुमार ने पारंपरिक लोकनृत्य में शामिल महिलाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए अपने माथे पर झिझिया रखकर नृत्य किया। इसके उपरांत उनकी पत्नी ने भी झिझिया लेकर नृत्य करते हुए कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।
मंत्री जीवेश कुमार ने कहा — संस्कृति और परंपरा को संजोने का संदेश
मंत्री ने कहा कि मिथिला की संस्कृति और परंपराएं हमारी अमूल्य धरोहर हैं, जिन्हें संजोना और आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है।