प्रभाष रंजन, पटना | मौर्या होटल, पटना में आयोजित ईस्ट ज़ोन नियोकॉन 2025 के आयोजन समिति की बैठक में कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
वर्कशॉप और प्रशिक्षण
बैठक में नवजात शिशुओं की दैनिक देखभाल, समयपूर्व जन्मे बच्चों की देखभाल, और नवजात शिशुओं के वेंटिलेशन पर तीन अलग-अलग वर्कशॉप आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इन वर्कशॉप में प्रतिभागियों को दक्ष प्रशिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आयोजन सचिव डॉ. श्रवन कुमार ने बताया
यूनिसेफ की डॉक्टर मार्गेट ओवन को मुख्य अतिथि बनाया गया है। द्वितीय आयोजन सचिव डॉ. भावेश कांत चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय फैकल्टी में एम्स दिल्ली के डॉ. रमेश अग्रवाल, उड़ीसा के डॉ. जगदीश प्रसाद साहू, एन एन एफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भी मनोज, निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. ललन भारती, डॉ. विजन शाहा, डॉ. तालपत्रा, डॉ. मनस्वी साहू, डॉ. संदीप और डॉ. दिनेश तोमर** सहित दो दर्जन से अधिक नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे।
प्रतिभागी और रजिस्ट्रेशन
ईस्ट ज़ोन के विभिन्न राज्यों से भी कई शिशु रोग विशेषज्ञ सम्मेलन में व्याख्यान देंगे। अब तक 200 से अधिक डेलीगेट्स का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।
स्मारिका और आयोजन समिति
डॉ. रश्मि अग्रवाल ने स्मारिका के कार्य की प्रगति की जानकारी दी और बताया कि सूचनाप्रद स्मारिका सम्मेलन के दौरान विमोचित की जाएगी।
बैठक में आयोजनाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार सिंह, आयोजन सचिव डॉ. श्रवन कुमार एवं डॉ. भावेश कांत चौधरी, एन एन एफ बिहार राज्य अध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश, सचिव डॉ. सुशील कुमार पाठक, संरक्षक डॉ. एस. ए. कृष्णा, एम्स पटना शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्र मोहन, बेतिया मेडिकल कॉलेज विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, आईएपी सेक्रेटरी डॉ. रश्मि अग्रवाल, वरीय चिकित्सक डॉ. परमेश्वर केडिया, आईजीआईसी के डॉ. निरंजन अग्रवाल, एन एम सीएच के डॉ. राकेश कुमार, और एम्स पटना के डॉ. रामेश्वर प्रसाद सहित एक दर्जन से अधिक विशेषज्ञ शामिल हुए।